पाकिस्तान ने ठुकराया भारत का अनुरोध, पीएम मोदी के लिए एयरस्पेस खोलने से इनकार बुधवार 18 सितंबर 2019 - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 18, 2019

पाकिस्तान ने ठुकराया भारत का अनुरोध, पीएम मोदी के लिए एयरस्पेस खोलने से इनकार बुधवार 18 सितंबर 2019


नई दिल्ली: पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहा है। पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा के लिए भारत ने पाकिस्तान से उसके एयरस्पेस को इस्तेमाल करने की इजाजत मांगी थी जिसपर उसने इनकार कर दिया है।  इसका मतलब अब पीएम मोदी की यात्रा के लिए पाकिस्तान अपना एयरस्पेस नहीं खोलेगा। पाक की इस हरकत के कारण पीएम मोदी को अब अमेरिका पहुंचने में डेढ़ घंटे का समय अधिक लगेगा। पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि हम पीएम मोदी के लिए अपना हवाई रूट नहीं देंगे। कुरैशी ने कहा है कि हमने भारतीय उच्चायोग को अवगत कराया है कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उड़ान के लिए अपने एयरस्पेस की अनुमति नहीं देंगे।





दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी 21 से 27 सितंबर के बीच अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वह संयुक्त राष्ट्र महासभा के वार्षिक सत्र को संबोधित करेंगे और न्यूयॉर्क में द्विपक्षीय और बहुपक्षीय वार्ताओं में शामिल होंगे। अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान पीएम मोदी 22 सितंबर को ह्यूस्टन में भारतीय–अमेरिकी समुदाय को संबोधित करंगे। इसके लिए 'हाउडी मोदी' नामक कार्यक्रम रखा गया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत-अमेरिका रणनीतिक संबंधों की दृढ़ता प्रदर्शित करने के लिए इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ नजर आएंगे। बता दें पीएम मोदी के लिए भारत सरकार पाकिस्तान से पहले भी एयरस्पेस की इजाजत मांग चुकी है, लेकिन पाकिस्तान ने देने से इनकार कर दिया था। ये उस वक्त की बात है, जब पीएम मोदी SCO समिट के लिए किर्गिस्तान से बिश्केक गए थे। पहले पीएम मोदी पाकिस्तान के रास्ते जाने वाले थे, लेकिन बाद में उन्होंने दूसरा रूट चुना, जिस रूट से प्रधानमंत्री गए, वह पाकिस्तान से पूरा अलग है। पीएम मोदी ने तुर्किमेनिस्तान, उजबेकिस्तान, तजाकिस्तान होते हुए किर्गिस्तान पहुंचने वाला रूट चुना। 




Post Top Ad