पाक की नई चाल, करतारपुर साहिब कॉरीडोर में आने वाले सिख श्रद्धालुओं की बंटेगी कैटेगरी शुक्रवार 06,  सितंबर 2019  - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 6, 2019

पाक की नई चाल, करतारपुर साहिब कॉरीडोर में आने वाले सिख श्रद्धालुओं की बंटेगी कैटेगरी शुक्रवार 06,  सितंबर 2019 


इस्लामाबाद: बेशक पाकिस्तान करतारपुर साहिब कॉरीडोर को लेकर संजीदगी दिखाने की बात करता हो लेकिन पाक मीडिया ने ही अपनी सरकार की पोल खोल दी है। वहां की मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक सिख श्रद्धालुओं से भेदभाव का खेल खेला जा सकता है। इसके तहत पाक सरकार ने पूरी तैयारी की है कि वह करतारपुर आने वाले श्रद्धालुओं को दो कैटेगरी में बांटे। पहली कैटेगरी में केवल भारतीय श्रद्धालु शामिल होंगे जबकि दूसरी श्रेणी दुनिया के बाकी हिस्सों से आने वाले श्रद्धालुओं की होगी।पाक की डॉन अखबार में शुक्रवार को प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया कि विदेश मंत्रालय ने ऑनलाइन वीजा सिस्टम में धार्मिक पर्यटन कैटिगरी जोडऩे का फैसला किया है। इन दोनों कैटेगरी में अलग अलग मानक तय किए गए हैं। कल ही भारत और पाकिस्तान ने बुधवार को गुरुद्वारा दरबार साहिब में भारतीय श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए वीजा फ्री ट्रेवल पर सहमति बनाई थी, लेकिन यह अभी क्रॉस-बॉर्डर मार्ग को लेकर रुक गया है।उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान कॉरिडोर होकर श्री करतारपुर गुरुद्वारा साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए भारी शुल्क लगाना चाहता है। वह प्रति यात्री 20 डालर यानि करीब 1450 रुपये का शुल्क लगाने की तैयारी में है। बैठक में भारत ने इसका विरोध किया। करतारपुर कॉरिडोर को लेकर भारत और पाकिस्तान के आला अधिकारियों के बीच बैठक में रावी नदी पर पुल का मामला सुलझ गया, लेकिन दो मुद्दों पर पेंच फंस गया।



Post Top Ad