ऑस्कर में भारत की गली बॉय, फिल्म में है झुग्गी में रहने वाले रैपर की कहानी  शनिवार 21 सितंबर, 2019  - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 21, 2019

ऑस्कर में भारत की गली बॉय, फिल्म में है झुग्गी में रहने वाले रैपर की कहानी  शनिवार 21 सितंबर, 2019 


मुंबई- जोया अख्तर के निर्देशन में बनी रणवीर सिंह और आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म 'गली बॉय' को ऑस्कर 2020 में प्रविष्टि मिल गई है। इस फिल्म को भारत की ओर से 'बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म' की श्रेणी में ऑस्कर के लिए भेजा गया है। फिल्म के निर्माता एवं बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर ने ट्विटर पर फिल्म के ऑस्कर में पहुंचने की घोषणा की। उन्होंने कहा, “गली बॉय को भारत की तरफ से 92वें ऑस्कर के लिए चुना गया है। शुक्रिया फिल्म फेडरेशन और जोया, रीमा कागती, रणवीर, आलिया, सिद्धार्थ चतुर्वेदी और फिल्म के अन्य सदस्यों को बधाइयां।”इस फिल्म में रणवीर सिंह ने मुराद का किरदार निभाया है जो मुंबई की झुग्गी में रहने वाला रैपर है और सामाजिक-आर्थिक हालात से ऊपर उठकर स्टार बनना चाहता है। यह फिल्म स्ट्रीट रैपर डिवाइन और नेजी से प्रेरित है। चौदह फरवरी 2019 को प्रदर्शित हुए यह फिल्म सुपर हिट रही थी। गाैरतलब है कि उत्तराखंड के एक किसान के जीवन पर आधारित वृत्तचित्र 'मोतीबाग' भी वृत्तचित्र श्रेणी में भारत की प्रविष्टि है।



Post Top Ad