नया फीचरः अब WhatsApp स्टेटस को फेसबुक पर कर सकेंगे शेयर, मगर इस बात का रखें ध्यान  बृहस्पति 19 सितंबर 2019  - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 19, 2019

नया फीचरः अब WhatsApp स्टेटस को फेसबुक पर कर सकेंगे शेयर, मगर इस बात का रखें ध्यान  बृहस्पति 19 सितंबर 2019 


नई दिल्ली - वॉट्सऐप के लेटेस्ट स्टेबल अपडेट में ऐंड्रॉयड यूजर्स को एक नया फीचर मिला है। ऐंड्रॉयड ऐप यूजर्स अपने वॉट्सऐप स्टेटस को सीधे फेसबुक स्टोरीज में शेयर कर सकते हैं और इसके लिए वॉट्सऐप पर ही सीधा ऑप्शन मिल गया है। ये फीचर कुछ समय पहले से बीटा वर्जन के लिए था, मगर अब इसे सभी यूज़र्स के लिए पेश कर दिया है। अगर आप भी अपने वॉट्सऐप स्टेटस को फेसबुक स्टोरी की तरह शेयर करते हैं तो ये 24 घंटे तक उपलब्ध रहेगा।वॉट्सऐप स्टेटस को फेसबुक स्टोरी की तरह कई बार शेयर किया जा सकता है। साथ ही अच्छी बात ये है कि वॉट्सऐप स्टेटस डिलीट करने पर भी आपके फेसबुक पर ये स्टोरी मौजूद रहेगी। स्टेटस शेयर करते वक्त एक और बात जो ज़रूरी है वह ये कि शेयर किया गया वॉट्सऐप स्टेटस फेसबुक स्टोरी में स्क्रीनशॉट की तरह दिखेगा। इसलिए वॉट्सऐप से फेसबुक पर शेयर किए गए स्टेटस में सिर्फ फोटो या पिक्चर टेक्स्ट ही दिखाई देंगे। तो अगर आप किसी लिंक वाला वॉट्सऐप स्टेटस शेयर करते हैं तो वह दिखाई नहीं देगा।                           नहीं शेयर हो पाएंगे ऐसे Status





अगर आप भी अपने WhatsApp स्टेटस को Facebook पर शेयर करना चाहते हैं तो ध्यान रहे कि आपके एंड्रॉयड फोन में Facebook या Facebook Lite और iPhone में फेसबुक App का होना ज़रूरी है। साथ ही अगर आपको अभी तक नया अपडेट नहीं मिला है तो चेक करके प्ले स्टोर से नया वर्जन अपडेट कर लें।




Post Top Ad