मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले, अगले ढाई वर्षों में बदला-बदला दिखेगा उत्तर प्रदेश बुधवार 18,सितंबर  2019  - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 18, 2019

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले, अगले ढाई वर्षों में बदला-बदला दिखेगा उत्तर प्रदेश बुधवार 18,सितंबर  2019 

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि आने वाले ढाई वर्षों में यूपी बदला-बदला दिखेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पिछले ढाई सालों में जिन परियोजनाओं की शुरुआत की है, उनसे अगले ढाई साल में प्रदेश में बड़ा बदलाव दिखेगा।



उन्होंने कहा कि मेट्रो और रैपिड रेल प्रदेश में आ रही हैं। इन्फ्रास्ट्रक्चर और इंटर स्टेट कनेक्टिविटी को मजबूत बनाया जा रहा है। एक्सप्रेस-वे बन रहे हैं। पहला वॉटर-वे वाराणसी में शुरु हुआ है।

इस्टर्न और वेस्टर्न फ्रेट कॉरिडोर प्रदेश से गुजर रहे हैं। इनका जंक्शन दादरी में है। ढाई साल में इन्फास्ट्रक्चर और इंडस्ट्री में बड़ा निवेश होगा। 2024 में यूपी सबसे तेजी से उभरने वाली अर्थव्यवस्था वाले राज्यों में होगा।

दरअसल, मुख्यमंत्री योगी अपने ढाई वर्ष के कार्यकाल पर अमर उजाला से बात कर रहे थे। उन्होंने अगले ढाई वर्ष की संभावनाओं पर भी बात की। (यहां पढ़ें 



2024 तक यूपी की अर्थव्यवस्था एक ट्रिलियन डॉलर (10 खरब डॉलर) होगी। इस दिशा में कदम बढ़ा दिए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन डॉलर (50 खरब डॉलर) तक ले जाने का काम कर रहे हैं। इसमें यूपी का बड़ा योगदान रहेगा। यूपी की अपनी जीडीपी होगी और हर जिले की जीडीपी होगी। इसी कड़ी में यूपी सरकार के मंत्री व ब्यूरोक्रेसी को आईआईएम से प्रशिक्षण दिलवाया जा रहा है।

एक जनपद एक उत्पाद योजना बेहद सफल रही है। मुरादाबाद के पीतल, अलीगढ़ के ताला, लखनऊ के चिकन, कन्नौज के इत्र, फिरोजाबाद के ग्लास और गोरखपुर के टेराकोटा उद्योग को बड़ी उछाल मिली है। इस मुहिम के जरिए 25 लाख युवाओं को नौकरी व रोजगार से जोड़ने का काम चल रहा है। मुरादाबाद से पिछले साल 6000 करोड़ तो भदोही से 4000 करोड़ का एक्सपोर्ट हुआ है



Post Top Ad