Modi Birthday: मां नर्मदा का आशीर्वाद लेने पहुंचे केवडिया, आज का दिन अपने गृहराज्य में बिताएंगे पीएम मंगलवार 17 सितंबर 2019  - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 17, 2019

Modi Birthday: मां नर्मदा का आशीर्वाद लेने पहुंचे केवडिया, आज का दिन अपने गृहराज्य में बिताएंगे पीएम मंगलवार 17 सितंबर 2019 


नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है। वह आज 69 साल के हो जाएंगे। पीएम मोदी आज का दिन अपने गृहराज्य गुजरात में बिताएंगे। पीएम मोदी गुजरात के केवडिया पहुंच गए हैं। केवडिया में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी केवडिया में चल रहे विकास कार्यो का निरिक्षण करेंगे।





इसके बाद वह सुबह 9:30 बजे सरदार सरोवर डेम का दौरा करेंगे। दिन में पीएम मोदी अपनी मां से मिलकर उनका आशीर्वाद लेंगे।गुजरात सरकार ने सरदार सरोवर डेम पर 'नमामि देवी नर्मदे' नाम से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। गुजरात सरकार पीएम मोदी को लबालब पानी से भरा सरदार सरोवर डेम भेंट करेगी। नर्मदा नदी और डेम की पीएम मोदी पूजा-अर्चना कर महाआरती करेंगे।पीएम मोदी इसी दिन नर्मदा जिले में स्थित सरदार सरोवर बांध का जायजा लेंगे, जिसका जलस्तर 138.68 मीटर हो गया है। दो साल पहले बने इस बांध का जलस्तर क्षमता के अनुसार पहली बार सबसे ऊंचा हुआ है। प्रधानमंत्री के आगमन के मौके पर समूचे बांध को बिजली के रंग-बिरंगे बल्बों से सजाया गया है।आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी जब 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री बने थे तब उन्होंने सबसे पहले सरदार सरोवर डेम की ऊंचाई बढ़ाने की मंजूरी दी थी। आज जब सरदार सरोवर डेम अपने ऐतिहासिक जलस्तर पर पंहुचा है तो गुजरात सरकार ने इसे प्रधानमंत्री मोदी को उनके जन्मदिन पर भेट देने का फैसला किया गया है।


पीएम मोदी जब सरदार सरोवर डेम पर पूजा अर्चना करेंगे, तब गुजरात के विविध 5000 नदी, तालाब और डेम जैसे स्थानों पर भी पूजा-अर्चना की जाएगी। इसके पीछे का मकसद नदी, तालाब, डेम और साथ ही पर्यावरण को साफ़ रखने के लिए लोगों को जागरूक करना है।सरदार सरोवर डेम का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद पीएम मोदी 10 बजे सरदार सरोवर डेम से 500 मीटर दूर गुरुदेश्वर में स्थित दत्त मंदिर में आरती का लाभ उठाएंगे। मंदिर पर स्थित वासुदेवानंद जी की समाधी मंदिर में नमन करके वे दत्त मंदिर के पास स्थित वियर डेम के सौन्दर्य  को निहारेंगे। उनका यह कार्यक्रम 10 मिनट का होगा।


पीएम मोदी 11 बजे रैली को संबोधित करेंगे। सुबह 11 बजे से 12 बजे तक वे रैली को संबोधित करेंगे। फिर 1 बजकर 15 मिनट पर वे गांधीनगर सचिवालय के हैलिपैड पर लौटेंगे। हैलिपैड से वे सीधे राज भवन जा कर आराम करेंगे इस बीच वे एक बैठक भी करेंगे और 2:30 बजे वे अहमदाबाद एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और 3 बजे वे अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां वे अपने गुजरात दौरे को समाप्त करेंगे।




Post Top Ad