मिसालः इस गांव में मुसलमानों का एक भी घर नहीं, फिर भी मस्जिद में हिन्दू करवाते हैं पांचों वक्त नमाज बुधवार 11 सितंबर 2019  - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 11, 2019

मिसालः इस गांव में मुसलमानों का एक भी घर नहीं, फिर भी मस्जिद में हिन्दू करवाते हैं पांचों वक्त नमाज बुधवार 11 सितंबर 2019 


नई दिल्ली बिहार के नालंदा जिले के एक गांव में हिन्दू-मुस्लिम एकता की अनूठी मिसाल देखी जा सकती है। मजेदार बात यह कि इस गांव में एक भी मुस्लिम परिवार नहीं है, फिर भी यहां स्थित एक मस्जिद में नियमानुसार पांच वक्त की नमाज अदा की जाती है और अजान होती है। यह सब कुछ और नहीं बल्कि खुद हिंदू समुदाय के लोग करते हैं।हम बात कर रहे हैं नालंदा जिले के बेन प्रखंड के माड़ी गांव की, जहां सिर्फ हिन्दू समुदाय के लोग रहते हैं। लेकिन यहां एक मस्जिद भी है और यह मस्जिद मुसलमानों की अनुपस्थिति में उपेक्षित नहीं है, बल्कि हिंदू समुदाय इसकी बाकायदा देख-रेख करता है। यहां पांचों वक्त नमाज अदा करने की व्यवस्था करता है। मस्जिद का रख-रखाव, रंगाई-पुताई का जिम्मा भी हिंदुओं ने उठा रखी है।गांव वासी बताते हैं कि वर्षों पूर्व यहां मुस्लिम परिवार रहते थे, परंतु धीरे-धीरे उनका पलायन हो गया और इस गांव में उनकी मस्ज्दि भर रह गई है। गांव के हंस कुमार कहते हैं, "हम हिंदुओं को अजान तो आती नहीं है, परंतु पेन ड्राईव की मदद से अजान की रस्म अदा की जाती है।" गांव वालों का कहना है कि यह मस्जिद उनकी आस्था से जुड़ी हुई है।





मस्जिद की साफ-सफाई की जिम्मेदारी संभाल रहे गौतम कहते हैं कि किसी शुभ कार्य से पहले हिंदू परिवार के लोग इस मस्जिद में आकर दर्शन करते हैं। इस मस्जिद का निर्माण कब और किसने कराया, इसे लेकर कोई स्पष्ट प्रमाण तो नहीं है, परंतु स्थानीय लोगों का कहना है कि उनके पूर्वजों ने जो उन्हें बताया है, उसके मुताबिक यह करीब 200-250 साल पुरानी है। मस्जिद के सामने एक मजार भी है, जिस पर लोग चादरपोशी करते हैं।गांव के जानकी पंडित कहते हैं कि मस्जिद में नियम के मुताबिक सुबह और शाम सफाई की जाती है, जिसका दायित्च यहीं के लोग निभाते हैं। गांव में कभी भी किसी परिवार के घर अशुभ होता है तब वह परिवार मजार की ओर ही दुआ मांगने पहुंचता है। बहरहाल, माड़ी गांव की इस मस्जिद से भले ही मुस्लिमों का नाता-रिश्ता टूट गया हो, परंतु हिंदुओं ने इस मस्जिद को बरकरार रखा है।




Post Top Ad