मनी लॉन्ड्रिंग केस : डीके शिवकुमार को अस्पताल से आधी रात थाने लेकर आई ED, आज होगी पेशी  Sep 13, 2019  - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 13, 2019

मनी लॉन्ड्रिंग केस : डीके शिवकुमार को अस्पताल से आधी रात थाने लेकर आई ED, आज होगी पेशी  Sep 13, 2019 


नई दिल्ली - मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय की जांच का सामना कर रहे कर्नाटक कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को 12 सितंबर की रात अस्पताल और पुलिस स्टेशन में बीतानी पड़ी। गुरुवार को तबीयत खराब होने की शिकायत के बाद उन्हें दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के बाद ईडी की टीम आधी रात को शिवकुमार को अस्पताल से बाहर ले गई। और रात में उन्हें दिल्ली के तुगलक रोड थाने में रखा गया। डीके शिवकुमार के तबीयत खराब होने की जानकारी जब पूर्व सीएम सिद्धारमैया को मिली तो उन्होंने शिवकुमार से मिलने की कोशिश की, लेकिन प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी।





डीके शिवकुमार की बेटी एश्वर्या से भी की गई पूछताछ
वहीं इस मामले में डीके शिवकुमार की बेटी एश्वर्या से गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने दिल्ली में 7 घंटे तक पूछताछ की। एश्वर्या गुरुवार को सुबह 10.30 बजे खान मार्केट स्थित ED के दफ्तर पहुंची वहां प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने उनका बयान लिया और शाम को 7.30 बजे वे वापस गईं। 



आज होगी कोर्ट में पेशी


डीके शिवकुमार को आज प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कोर्ट में पेश किया जाएगा। बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय उनकी हिरासत के समय अवधि को बढ़ाने की मांग कर सकती है। बता दें कि डीके शिवकुमार पिछले 9 दिनों से ईडी की हिरासत में हैं। अदालत में डीके शिवकुमार पर लगे आरोप को गंभीर बताते हुए जस्टिस अजय कुमार कुहार ने ईडी को इन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करने की इजाजत दे दी थी।


लॉन्ड्रिंग कानून के तहत केस दर्ज
दरअसल 57 साल के डीके शिवकुमार पर मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत केस दर्ज किया गया है। डीके शिवकुमार पर आयकर विभाग ने टैक्स चोरी और करोड़ों के लेन-देन का आरोप लगाया है। आयकर विभाग ने इसके लिए पिछले साल बेंगलुरु की एक विशेष अदालत में केस दाखिल किया था।
 




Post Top Ad