महाराष्ट्र: गढ़चिरौली मुछभेड़ में 2 नक्सली ढेर, 6 घायल- सर्च ऑपरेशन जारी रविवार 15 सितंबर 2019 - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 15, 2019

महाराष्ट्र: गढ़चिरौली मुछभेड़ में 2 नक्सली ढेर, 6 घायल- सर्च ऑपरेशन जारी रविवार 15 सितंबर 2019


गढ़चिरौली महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के ग्यारपट्टी गांव में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए हैं। पुलिस ने बताया कि जिले के कोरची तहसील में नारेकसा जंगल में मुठभेड़ चल रही है। अभी पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है। दो नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि 6 नक्सली घायल बताए जा रहे हैं।बता दें कि बीते लगभग 48 घंटे में सुरक्षाबलों नेछत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में अभी तक आठ नक्सलियों को ढेर कर दिया है।रविवार सुबह गढ़चिरौली जिले के ग्यारापट्टी गांव में कॉम्बिंग के दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो नक्सली मारे गए जबकि बाकी घने जंगलों में भाग गए।शनिवार को छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया था। सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के ताड़मेटला गांव के करीब मुकरम नाला के पास पुलिस ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया। बाद में जब सुरक्षा बलों ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां से तीन नक्सलियों के शव और एक इंसास राइफल समेत कई हथियार बरामद किए गए।सुरक्षाबलों ने इससे पहले छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में शनिवार अल सुबह दो नक्सलियों को मार गिराया था। क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।



Post Top Ad