मद्रास हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस ताहिलरमानी का इस्तीफा मंजूर, विनीत कोठारी को मिली जिम्मेदारी शनिवार 21,  सितंबर 2019  - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 21, 2019

मद्रास हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस ताहिलरमानी का इस्तीफा मंजूर, विनीत कोठारी को मिली जिम्मेदारी शनिवार 21,  सितंबर 2019 


नई दिल्ली राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मद्रास उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस वीके ताहिलरमानी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। उन्होंने 6 सितंबर को इस्तीफा दे दिया था। 28 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने जस्टिस ताहिलरमानी को मेघालय उच्च न्यायालय में ट्रांसफर करने की सिफारिश की थी। उनकी जगह मद्रास हाईकोर्ट के वरिष्ठतम जज विनीत कोठारी को वहां का नया कार्यकारी चीफ जस्टिस बनाया गया है।मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने ताहिलरमानी का मेघालय हाईकोर्ट तबादला कर दिया गया था। कॉलेजियम के इस फैसले से नाराज ताहिलरमानी ने इस्तीफा दे दिया था।





केंद्र सरकार ने शुक्रवार को जारी नोटिफिकेशन में कहा कि ताहिलरमानी का इस्तीफा मंजूर किया जाता है। जस्टिस ताहिलरमानी के इस्तीफे के बाद मद्रास हाईकोर्ट के दूसरे वरिष्ठतम जज विनीत कोठारी को चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है।जस्टिस कोठारी को साल 2005 में राजस्थान हाईकोर्ट में जज नियुक्त किया गया था। साल 2016 में उनका तबादला कर्नाटक हाईकोर्ट कर दिया गया और नवंबर 2018 में तबादला कर उन्हें मद्रास हाईकोर्ट में वरिष्ठ जज बनाया गया था। अब, वह इसी हाईकोर्ट के कार्यकारी चीफ जस्टिस




Post Top Ad