मानवी मीडियम परिवार की ओर से🙏 आप सभी को👨‍🏫 'शिक्षक दिवस' 🌹🌹की शुभकामनाएं🌹🌹🌹* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 5, 2019

मानवी मीडियम परिवार की ओर से🙏 आप सभी को👨‍🏫 'शिक्षक दिवस' 🌹🌹की शुभकामनाएं🌹🌹🌹*

🌹चंद शब्दों में नहीं होती 🗣बयाँ,


ईश्वर🙏 के तुल्य हैं जिनकी👌 काया।


👉ऐसे गुरुवर को शत शत🙏 नमन,


उनके चरणों में जीवन अर्पण ।🌹🌹


🇮🇳 भारत में प्रतिवर्ष 5 सितम्बर को 👨🏫 शिक्षक दिवस मनाया जाता है।यह भारत के पहले उपराष्ट्रपति व दूसरे राष्ट्रपति तथा महान शिक्षक डॉ. सरवेपल्ली राधाकृष्णन के🎂जन्मदिन को लेकर आयोजित किया जाता है। देश में पहली बार 👨🏫 शिक्षक दिवस 1962 में मनाया गया था, जब डॉ राधाकृष्णन ने अपना पद संभाला था। उन्होंने आंध्र 🏤 विश्वविद्यालय के साथ-साथ बनारस हिंदू 🏤 विश्वविद्यालय में भी कुलपति के रूप में कार्य किया। उन्हें पूर्वी धर्मों के स्पैल्डिंग 👨🏫प्रोसेसर की अध्यक्षता के लिए ऑक्सफोर्ड 🏤 यूनिवर्सिटी में भी आमंत्रित किया गया था।


उनकें भारत🇮🇳 का राष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद कई लोग उनका 🎂 जन्मदिन मनाते थे, लेकिन डॉ. राधाकृष्णन नहीं चाहते थे कि उनका जन्मदिन मनाया जाए। उन्होंने कहा कि उन्हें बड़ा गर्व महसूस होगा कि यदि उनके जन्मदिन को भारत में 👨🏫 शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए। इससे समाज के लिए काम करने वाले सभी शिक्षकों का भी सम्मान हो सकेगा ।


🌹🌹इस 🙏 अनुरोध के समर्थन में, दूता की ओर से आप सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं। आप भी जाएं और अपने👨🏫 शिक्षकों का सम्मान करें । 🌹🌹


 


Post Top Ad