मां के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने किया लंच, पूरन पोली, चने की सब्जी... जानिए थाली में क्या था मंगलवार 17 सितंबर 2019 - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 17, 2019

मां के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने किया लंच, पूरन पोली, चने की सब्जी... जानिए थाली में क्या था मंगलवार 17 सितंबर 2019

आधे घंटे की मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने मां से आशीर्वाद भी लिया. पीएम मोदी हर साल अपने जन्मदिन पर मां हीराबेन से मुलाकात करते हैं और उनसे आशीर्वाद लेते हैं.मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने मां से आशीर्वाद भी लिया



पीएम ने केवड़िया में खलवानी इको-टूरिज्म स्थल का दौरा किया


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने जन्मदिन के मौके पर मां हीराबेन के साथ खाना खाया. प्रधानमंत्री मोदी को तुअर दाल, पूरन पोली, देशी चने की सब्जी और आलू भिंडी की सब्जी परोसी गई. आधे घंटे की मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने मां से आशीर्वाद भी लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल अपने जन्मदिन पर मां हीराबेन से मुलाकात करते हैं और उनसे आशीर्वाद लेते हैं.










 

@ANI



 




Gujarat: Prime Minister Narendra Modi meets his mother Heeraben Modi at her residence, in Gandhinagar. Today is PM Modi's 69th birthda






इससे पहले पीएम मोदी सरदार सरोवर बांध पहुंचे. वहां उन्होंने नर्मदा नदी की पूजा की. प्रधानमंत्री के दौरे से पहले बांध स्थल की सजावट की गई थी. उन्होंने केवड़िया में खलवानी इको-टूरिज्म स्थल का भी दौरा किया और लोगों के लिए नदी पर बनाए गए रोप ब्रिज पर टहलते नजर आए. इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी केवड़िया में जंगल सफारी टूरिस्ट पार्क में एक विशेष जीप पर सफारी की सवारी की. वहां जानवरों को देखा और सफारी पार्क की सुंदरता का आनंद लिया.













 

@ANI



 




Gujarat: Prime Minister Narendra Modi visits Nutrition Park in Narmada district.







इसके बाद प्रधानमंत्री ने केवड़िया के खालवानी इको-टूरिज्म स्थल और कैक्टस गार्डेन का दौरा किया. इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और राज्यपाल आचार्य देवव्रत भी मौजूद थे. वे सरदार सरोवर बांध स्थल के किनारे टहले भी. पीएम मोदी ने स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के करीब में स्थित एकता नर्सरी का भी दौरा किया. इसके बाद मोदी ने सरदार सरोवर बांध स्थल पर प्रार्थना की.









Post Top Ad