लखनऊ विधायक श्री सुरेश श्रीवास्तव जी द्वारा किया गया इस शिविर में 82 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 19, 2019

लखनऊ विधायक श्री सुरेश श्रीवास्तव जी द्वारा किया गया इस शिविर में 82 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया

लखनऊ बुधवार 18 सितंबर 2019 को कोठारी बंधु पार्क राजाजीपुरम में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसका निरीक्षण माननीय विधायक श्री सुरेश श्रीवास्तव जी द्वारा किया गया इस शिविर में 82 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एनसीटी प्रकोष्ठ द्वारा 35 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई आयुष्मान भारत योजना के तहत 35 गोल्डन कार्ड बनाए गए।
 *फाइट द बाइट अभियान* के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा 1842 घरों एवं विभिन्न स्थानों का मच्छर जनक  स्थितियों का सर्वेक्षण किया । **विनय खंड गोमती नगर के एक ही घर में 17 गमलों में लार्वा पाया गया* । आज 67 घरों/ स्थानों पर मच्छर जनक स्थितियां पाए जाने पर आईपीसी की धारा 188 के तहत संबंधित को नोटिस जारी की गई । प्रमुख स्थल निम्न वत है -1
1सचिवालय कॉलोनी राजाजीपुरम
2 विनय खंड गोमती नगर
3 नंदपुर टेढ़ी पुलिया
4 हनुमंत नगर तकरोही 
5अजय नगर कमता इसके अतिरिक्त जनपद के 7 स्कूलों में टीमों द्वारा डेंगू के बचाव एवं रोकथाम के संबंध में स्वास्थ शिक्षा भी दी गई। आज जनपद लखनऊ में 15 डेंगू के धनात्मक मरीज ऐशबाग, तकरोही, राजाजीपुरम, तालकटोरा, साले नगर, आशियाना ,आलमबाग, जानकीपुरम ,मानक नगर ,शारदा नगर, कृष्णा नगर लखनऊ, में पाए गए इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा सोर्स रिडक्शन तथा स्वास्थ शिक्षा प्रदान की गई तथा नगर निगम को उक्त क्षेत्रों में सघन फागिंग अभियान एवं व्यापक सफाई व्यवस्था कराए जाने हेतु सूचित किया गया।


Post Top Ad