लखनऊ (उत्तर प्रदेश )सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में प्रिंटिंग में बड़े कागज की खरीद पर रोक - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 6, 2019

लखनऊ (उत्तर प्रदेश )सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में प्रिंटिंग में बड़े कागज की खरीद पर रोक

लखनऊ (उत्तर प्रदेश )सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में प्रिंटिंग में बड़े कागज की खरीद पर रोक लगाकर अपर मुख्यसचिव अवनीश अवस्थी और सूचना निदेशक शिशिर ने किया सराहनीय काम, सरकार को होगी करोड़ों की बचत*
यूपी के सूचना विभाग ने प्रिंटिंग कार्यों के लिए प्रिंटिंग  साइज से बड़े कागज खरीदने की व्यवस्था पर रोक लगाने का महत्वपूर्ण फैसला कर जहां एक ओर करोड़ो रूपये के राजस्व को बचाने का प्रयास किया है वही इस व्यवस्था से भृस्टाचार पर लगाम लगाने में ठोस कदम उठाया है, जिसका पूरा श्रेय अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी के साथ सूचना निदेशक शिशिर उप निदेशक(प्रकाशन) राजेन्द्र पांडेय को जाता है, जिन्होंने दशकों से चली आ रही इस गलत परम्परा पर कठोर कदम उठाया, मालूम हो कि सूचना विभाग में बीते बीसियों बर्षों से प्रिंटिंग कार्यो के लिए जरूरी साइज से बड़े कागज की खरीद कर हर वर्ष करोडों का गोलमाल कर कागज सप्लायर को फायदा पहुंचाया जाता रहा है,लेकिन इस बार अपर मुख्य सचिव, सूचना निदेशक और उप निदेशक(प्रकाशन) ने कठोर कदम उठाते हुए इस गलत परम्परा पर रोक लगा दी,और विभाग द्वारा प्रकाशित होने वाली सेवोनेअर के लिए पहली बार सेवोनेअर का साइज सभी प्रिंटिंग प्रेसों को बताकर कहा कि वो आवश्यक साइज का कागज बताएं जो इसमे उपयोग होगा जिसे विभाग द्वारा उन्हें मुहैया कराया जा सके, इससे स्पष्ट है कि अब पहले की तरह बड़े कागज की सप्लाई कर करोड़ो के गोलमाल के खेल के माहिर कागज सप्लायर के  मंसूबो पर इस बार पूरी तरह पानी फिर गया है। अपर मुख्य सचिव सूचना श्री अवनीश कुमार अवस्थी एवंं निदेशक सूचना श्री शिशिर जी जैसेेेे ईमानदार अधिकारियों की वजह से सरकार का करोड़ों रुपया बच गया 


Post Top Ad