लखनऊ फाइट द वाइट अभियान* के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर'----- - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 10, 2019

लखनऊ फाइट द वाइट अभियान* के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर'-----

मंगलवार 10  सितंबर 2019 को *फाइट द वाइट अभियान* के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर  अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डी के बाजपेई,संयुक्त निदेशक मलेरिया एवं बीबीडी डॉ विकास सिंघल, जिला मलेरिया अधिकारी डी एन शुक्ला एवं अन्य टीम के सदस्यों द्वारा रूचि खंड में दूसरी बार लार्वा पाया जाने पर ₹200 चालान किया । इसी के साथ टीमों ने 445 घरों एवं विभिन्न स्थानों पर मच्छर जनक स्थितियों का सर्वेक्षण किया । जिसमें 24 घरों /स्थानों पर मच्छर जनक स्थितियां पाए जाने पर  आईपीसी की धारा 188 के तहत संबंधित को नोटिस जारी की गई | जिनमें प्रमुख स्थल निम्न है-
 1 नदवा कालेज
 2 वी वी आई पी गेस्ट हाउस 3गोइन  टोला 
4अमीनाबाद 
5रुचि खंड
इसके अतिरिक्त विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य शिक्षा दी गई।


Post Top Ad