लखनऊ नगर निगम रहता है सुर्खियों में करता है मनमानी तरीके से काम नहीं देता फोन पर जवाब - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 5, 2019

लखनऊ नगर निगम रहता है सुर्खियों में करता है मनमानी तरीके से काम नहीं देता फोन पर जवाब



सेक्टर 25 चौराहे के पास एक गाय चारा देखकर डिवाइडर मे लगे रैली में अपना सिर अंदर कर दिया जिसके कारण वह उस में फस गई बृहस्पतिवार 5 सितंबर 





 जहां पर योगी आदित्यनाथ ने नगर निगम वा अन्नी गौशालाओं पर बहुत ही ध्यान देते हुए गायों की सेवा और गायों की देखरेख का आदेश दिया है और गौशालाओं एवं नगर निगम पर बहुत ज्यादा ध्यान देते हुए सरकार की तरफ से धनराशि भी निश्चित किया है वही आज दिनांक 5/9/ 2019 को लखनऊ में इंदिरा नगर के सेक्टर 25 चौराहे के पास एक गाय चारा देखकर डिवाइडर मे लगे रैली में अपना सिर अंदर कर दिया जिसके कारण वह उस में फस गई।             .....काफी देर फंसी रहने पर किसी राहगीर ने उसे देखा उसे देखते ही राहगीर गाय की मदद करने के लिए गाड़ी किनारे कर उसको निकालने का प्रयास करने लगा एवं सेक्टर 25 पे तैनात ट्राफिक सिपाहियों से आकर बताया तभी ट्राफिक सिपाही रणविजय यादव, अजय कुमार के साथ वहां तैनात होमगार्ड ने भी गाय की मदद के लिए भरसक प्रयास किया नगर निगम के जानवरों की मदद के लिए दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर एक राहगीर ने फोन मिलाया पहले तो लग नहीं रहा था बाद में जो लगा तो किसी ने फोन उठाकर कोई उत्तर नहीं दिया दो-तीन बार फोन लगाने के बाद सभी लोगों ने मिलकर पास की दुकान से आरी मंगवाई एवं डिवाइडर को बड़ी मशक्कत से काटा और गाय को सुरक्षित निकाल लिया गया अब देखना यह है कि नगर निगम पर सरकार उचित कार्यवाही करती है या नहीं


Post Top Ad