लखनऊ मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ  द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटौंजा एवं उसके अंतर्गत उपकेन्द्र राय सिंहपुर (हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर) महिगवा, कुम्हरावा ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महोना निरीक्षण किया - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 24, 2019

लखनऊ मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ  द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटौंजा एवं उसके अंतर्गत उपकेन्द्र राय सिंहपुर (हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर) महिगवा, कुम्हरावा ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महोना निरीक्षण किया

लखनऊ मंगलवार 24 सितंबर 2019 को डा.नरेंद्र अग्रवाल मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ  द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटौंजा एवं उसके अंतर्गत उपकेन्द्र राय सिंहपुर (हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर) महिगवा, कुम्हरावा ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महोना निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरगहना का औचक निरीक्षण किया गया। अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  को निर्देशित किया गया कि सभी केंद्रों पर साफ सफाई की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। चिकित्सालय में फीवर हेल्प डेस्क  का प्रदर्शन ऐसे स्थान पर किया जाए जहां से चिकित्सालय में आने वाले मरीजों एवं उनके तीमारदारों को आलोकित हो सकें। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरगहना के अपूर्ण निर्माण को पूर्ण किए जाने हेतु कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया ।
इसी के साथ *फाइट द फाइट अभियान* के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 1705 घरों एवं विभिन्न स्थानों पर मच्छर जनक  स्थितियों का सर्वेक्षण किया जिनमें 75 घरों/ स्थानों पर मच्छर जनक स्थितिया पाए जाने पर आईपीसी की धारा 188 के तहत  संबंधितो को नोटिस जारी की गई। जिनमें प्रमुख स्थल निम्न वत है -
1रोहतास गोल्फ लिंक  अपार्टमेंट 2विधायक निवास पार्क रोड
 3सुमित नर्सिंग होम 
4रश्मि खंड 
5स्वतंत्र बाल निकेतन इंटर कॉलेज भारत मधुबन नगर 
6आजाद नगर 
7कदम रसूल वार्ड 
इसके अतिरिक्त जनपद के 07 स्कूलों में टीमों द्वारा जाकर डेंगू रोग के बचाव एवं रोकथाम के संबंध में स्वास्थ्य शिक्षा भी दी गई। आज जनपद लखनऊ में  08 डेंगू के धनात्मक मरीज आलमबाग, रुचि खंडक्षक्ष, साले नगर, बंगला बाजार, हजरतगंज, चिनहट लखनऊ में पाए गए। इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा सोर्स रिडक्शन तथा स्वास्थ शिक्षा प्रदान की गई तथा नगर निगम को उक्त क्षेत्रों में सघन फागिंग अभियान एवं व्यापक सफाई व्यवस्था कराए जाने हेतु सूचित किया गया।


Post Top Ad