लखनऊ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल ने डेंगू केस मैनेजमेंट एवं ट्रीटमेंट प्रोटोकोल संवेदीकरण कार्यशाला आयोजन किया - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 27, 2019

लखनऊ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल ने डेंगू केस मैनेजमेंट एवं ट्रीटमेंट प्रोटोकोल संवेदीकरण कार्यशाला आयोजन किया

शुक्रवार 27 सितंबर बा फाइनल मुकाबला 2019 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ के सभागार में डेंगू केस मैनेजमेंट एंड ट्रीटमेंट प्रोटोकोल  हेतु संवेदी करण कार्यशाला का आयोजन किया गया । उक्त कार्यशाला में डॉ नरेंद्र अग्रवाल मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ ,डॉ विकास सिंघल संयुक्त निदेशक ,डॉक्टर के पी त्रिपाठी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वेक्टर बोर्न ,डॉ.आनंद त्रिपाठी, श्री डीएन शुक्ला जिला मलेरिया अधिकारी ,श्री योगेश चंद्र रघुवंशी जिला स्वास्थ शिक्षा एवं सूचना अधिकारी ,जनपद के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक एवं नगरी  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे। कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा समस्त स्वास्थ्य केंद्रों पर फीवर हेल्प डेस्क की सुचारू रूप से कार्यरत एवं आरआरटी टीम द्वारा संवेदनशील क्षेत्र में भ्रमण कर त्वरित कार्रवाई किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। डॉ विकास सिंघल संयुक्त निदेशक द्वारा विस्तृत रूप से केस मैनेजमेंट एवं निर्धारित ट्रीटमेंट प्रोटोकोल के अनुसार उपचार किए जाने की समस्त जानकारियां देते हुए रोगी के फ्लूड़ मैनेजमेंट पर विशेष बल दिया, साथ ही रोगी को उसके लक्षण के आधार पर उपचार प्रदान की जाने की जानकारी दी गई ।
आज जनपद लखनऊ में 10 डेंगू के धनात्मक मरीज मलिहाबाद, रुचि खंड ,राधिकापुर ,तकरोही, शारदा नगर ,साउथ सिटी ,आलमनगर, गुलिस्ता कॉलोनी ,अर्जुनगंज, इंदिरा नगर क्षेत्र में पाए गए । इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा सोर्स रिडक्शन तथा स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गई तथा नगर निगम को उक्त क्षेत्र में सघन फागिंग अभियान एवं व्यापक सफाई व्यवस्था कराए जाने हेतु सूचित किया गया।


Post Top Ad