लखनऊ की खबर रविवार 15 सितंबर 2019 - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 15, 2019

लखनऊ की खबर रविवार 15 सितंबर 2019

बाबा भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी में एक और फर्जीवाड़ा आया सामने


पूर्व विसी और रजिस्ट्रार के बाद अब प्रॉक्टर पर सैलरी में फर्जीवाड़ा करने का आरोप


बीबी ए यू में कार्यरत होने के साथ ही केंद्रीय संस्थान से भी ले रहे पेंशन


प्रॉक्टर रामचंद्र पहले भारतीय विष विज्ञान अनुसंधान केन्द्र में थे कार्यरत


2011 में लिया था बी आर सी उसके बाद बीबी ए यू में करने लगे नौकरी


2016 में मंज़ूर हुई बी आर सी , बी बी ए यू में मोटी सैलेरी के साथ ही ले रहे पेंशन जो की नियम के विरूद्ध है


अब प्रॉक्टर रामचंद्र से की जाएगी रिकवरी


*राजधानी पुलिस लगातार सुर्खियों में।


पुलिस की शह पर दबंगों के हौसलो में चार चांद।


पुलिस और दबंगो की मिली भगत  के चलते आम आदमी का जीना दुशवार।


राज गार्डन के मालिक और उनके गुंडों का दबंगई का वीडियो आया सामने।


हाथों में हथियार और लाठी-डंडे लेकर पीड़ित परिवार के घर पर किया हमला।


सड़क पर कर रहे अवैध निर्माण की शिकायत एलडीए और पुलिस को करना पीड़ित परिवार को पड़ा भारी।


शिकायत से नाराज गार्डन मालिक आरिफ हसन और एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने बोला पीड़ित के घर पर हमला।


घर में लगे सीसीटीवी कैमरे और घर के सामान में की तोड़फोड़ और लूटपाट।


पीड़ित परिवार के घर पर जमकर किया पथराव।


शिकायत के बाद पुलिस ने उल्टा ही पीड़ित परिवार के 4 लोगों को थाने में किया बंद।


सीसीटीवी कैमरे और पीड़ित के मोबाइल का वीडियो, दबंगों और पुलिस की कार्यशैली पर उठा रहा सवाल।


थाना बाजार खाला पुलिस दबंगों पर मेहरबान।


Post Top Ad