लखनऊ आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत जनपद की अद्यतन स्थिति दिनांक- शुक्रवार 13 सितंबर.2019  आयुष्मान भारत- - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 13, 2019

लखनऊ आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत जनपद की अद्यतन स्थिति दिनांक- शुक्रवार 13 सितंबर.2019  आयुष्मान भारत-

आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की जनपद लखनऊ की अद्यतन स्थिति निम्नवत है-


1. आयुष्मान भारत योजना-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत एस0ई0सी0सी0-2011 के डाटा के अनुसार जनपद लखनऊ में कुल 2,79,930 परिवार योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थी के रूप में चिन्हित किये गये हैं। उपरोक्त के अतिरिक्त एस0ई0सी0सी0-2011 के डाटा में छूटे हुये पात्र परिवारों को योजना का लाभ दिये जाने हेतु जनपद के कुल 4108 परिवार मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत चिन्हित कर आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत लाभ दिये जाने हेतु पात्र परिवार के रूप में चयनित किया गया है। 


2. योजनान्तर्गत जनपद लखनऊ में अब तक कुल 105053 गोल्डेन कार्ड निर्गत किये जा चुके हैं। उक्त 105053 गोल्डेन कार्डों में से अब तक सूचीबद्ध चिकित्सालयों द्वारा कुल 84295 एवं जन सुविधा केन्द्रों द्वारा कुल 20758 गोल्डेन कार्ड निर्गत किये गयें है। योजनान्तर्गत अधिक से अधिक गोल्डेन कार्ड निर्गत कराने एवं लाभार्थियों को चिन्हित कर उनका योजनान्तर्गत उपचार कराने हेतु जनपद के समस्त सूचीबद्ध राजकीय चिकित्सालयों को कार्ययोजना तैयार कर योजना का व्यापक प्रचार एवं प्रसार कराते हुये लाभार्थियों का अधिक से अधिक गोल्डेन कार्ड निर्गत कराने सम्बन्धी पत्र प्रेषित किया जा चुका है। 


3. जिला अधिकारी महोदय के निर्देशानुसार जनपद में योजनान्तर्गत अधिक से अधिक गोल्डेन कार्ड निर्गत किये जाने हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र/नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों द्वारा दिनांक 17.06.2019 से प्रतिदिन शिविर आयोजित किये जा रहें हैं जिसमें आशाओं/ए0एन0एम0 के माध्यम से गोल्डेन कार्ड निर्गत कये जा रहे हैं। दिनांक 17.06.2019 से प्रतिदिन उपरोक्त इकाईयों द्वारा निर्गत किये गये गोल्डेन कार्डों की सूचना सुलभ सन्दर्भ हेतु संलग्न है। 


4. योजनान्तर्गत के लाभार्थियों को योजनान्तर्गत निःशुल्क चिकित्सीय सुविधा प्रदान कराये जाने हेतु जनपद के कुल 30 राजकीय एवं 129 निजी चिकित्सालयों इस प्रकार कुल 159 राजकीय/निजी चिकित्सालयों को योजनान्तर्गत सूचीबद्ध किया जा चुका है। 


5. योजनान्तर्गत जनपद लखनऊ के राजकीय एवं निजी चिकित्सालयों में कुल-12496 लाभार्थियों के उपचार हेतु योजनान्तर्गत टी0एम0एस0 पोर्टल पर उनका पंजीकरण किया जा चुका है जिसमें निजी चिकित्सालयों में कुल 6333 लाभार्थियोंsa तथा राजकीय चिकित्सालयों में कुल 6163 लाभार्थियों का उपचार योजनान्तर्गत चिकित्सालय में किया जा रहा है अथवा किया जा चुका है।


6. योजनान्तर्गत अब तक कुल 10305 क्लेम्स निजी/राजकीय चिकित्सालयों द्वारा किये जा चुके हैं जिसके सापेक्ष अब तक कुल 6346 क्लेम्स का भुगतान साचीज द्वारा किया जा चुका है।


Post Top Ad