कठुआ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, 40 किलो विस्फोटक बरामद   सितंबर 23, 2019  - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 23, 2019

कठुआ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, 40 किलो विस्फोटक बरामद   सितंबर 23, 2019 


कठुआ जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षा बलों के हाथ बड़ी सफलता लगी है। सुरक्षा बलों को बिलावर तहसील की मल्हार पट्टी में तलाशी अभियान के दौरान 40 किलो विस्फोटक मिला है। इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक मिलने के बाद कहा जा रहा है इलाके में बड़े आतंकी हमले से घाटी को दहलाने की साजिश थी। बताया जा रहा है कि कुछ और भी घरों में रेड मारी गई है। अभी अधिकारिक रूप से इस पूरी घटना पर कोई बयान सामने नहीं आया है।सेना ने इलाके की सर्च के लिए घेर लिया है। ये जिला भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटा हुआ है। इस बीच जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पिछले एक साल में किश्तवाड़ में आतंकवादियों की 4 वारदातों का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने सीआरपीएफ, आर्मी और एनआईए टीम की मदद से 4 मामलों को सुलझा दिया है। इसमें बीजेपी नेता चंद्रकांत शर्मा और उनके पीएसओ की हत्या का मामला शामिल है. पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। 



Post Top Ad