Jio Gigafiber को कड़ी टक्करः BSNL लाया बड़ा ऑफर, 700 रुपए में मिलेंगी ये तीन सेवाएं - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 2, 2019

Jio Gigafiber को कड़ी टक्करः BSNL लाया बड़ा ऑफर, 700 रुपए में मिलेंगी ये तीन सेवाएं


सोमवार 02,  सितंबर 2019 नई दिल्ली - जियो के गीगाफाइबर ब्रॉडबैंड की लॉन्चिंग से पहले बीएसएनएल ने बड़ा ऑफर पेश किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, लोकल केबल ऑपरेटर्स के साथ BSNL की बातचीत पूरी हो गई है। इस साझेदारी के तहत BSNL अपने ब्रॉडबैंड ग्राहकों को केबल ऑपरटर्स की ओर से सेट-टॉप बॉक्स देगा। BSNL की ओर से ग्राहकों को लैंडलाइन और ब्रॉडबैंड सेवा भी मिलेगी। इस ऑफर की खास बात यह है कि इसके लिए ग्राहकों को अलग-अलग पैसे नहीं देने होंगे।                     BSNL ने अपने ब्रॉडबैंड ग्राहकों को सेटटॉप बॉक्स देने के लिए श्रीदेवी डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड और सागा सिटी सॉल्यूशंस जैसे केबल ऑपरेटर्स के साथ साझेदारी की है। रिपोर्ट के मुताबिक तीनों सेवाएं एक ऑप्टिकल फाइबर केबल के जरिए दी जाएगी। ऐसे में BSNL की ब्रॉडबैंड सेवा भी अब जियो गीगाफाइबर की तरह हो गई है। BSNL की इस सेवा को ट्रिपल प्ले प्लान कहा जा रहा है।       BSNL के इस ट्रिपल प्ले प्लान की कीमत की बात करें तो कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इसके बारे में कुछ नहीं कहा है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक BSNL 700 रुपये की कीमत पर यह सुविधा दे सकती है। बता दें कि फिलहाल BSNL प्रति महीने 170 रुपये में लैंडलाइन प्लान और प्रति महीने लगभग 440 रुपये में ब्रॉडबैंड प्लान आता है। बाकी स्टैंडर्ड टीवी ऑपरेटर्स की बात करें तो फिलहाल ग्राहकों को 200 से 300 रुपये प्रति माह देना होता है, जिससे इसकी कुल कीमत लगभग 900 रुपये हो जाती है। मगर BSNL के इस ट्रिपल प्लान में इन सभी सेवाओं का फायदा सिर्फ 700 में उठाया जा सकता है।



Post Top Ad