इतंजार खत्मः WhatsApp से पहले Gmail में आया ये खास फीचर, यूज़र्स को था बेसब्री से इंतज़ार शुक्रवार 27,  सितंबर 2019  - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 27, 2019

इतंजार खत्मः WhatsApp से पहले Gmail में आया ये खास फीचर, यूज़र्स को था बेसब्री से इंतज़ार शुक्रवार 27,  सितंबर 2019 


नई दिल्ली Google ने लंबे इंतजार के बाद Gmail app के लिए Dark Mode फीचर को रोलआउट कर दिया है। इस फीचर को लेकर जून में जानकारी सामने आई थी कि कंपनी जल्द ही इसे रोलआउट कर सकती है। वहीं अब इसे एंड्राइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म के लिए रोलआउट किया गया है। जो कि अगले दो हफ्तों में उपलब्ध हो जाएगा। हालांकि Android 10 और iOS 13 में पहले से ही Dark Mode फीचर की सुविधा मिल रही है।सिर्फ इन यूज़र्स को मिलेगा Dark Mode





iOS 13 और iOS 10 पर चल रहे स्मार्टफोन्स बिना किसी सेटिंग्स में बदलाव किए ही जीमेल का डार्क मोड इस्तेमाल कर सकते हैं। Google ने बताया कि डार्क मोड अपने आप एडजस्ट होगा। गूगल पिक्सल फोन में अगर आप बैटरी सेवर ऑप्शन यूज़ कर रहे हैं तो जीमेल खुद से डार्क मोड में चला जाएगा।बढ़ेगी बैटेरी लाइफ


रिपोर्ट के मुताबिक, डार्क मोड जीमेल ऐप के बैकग्राउंड को डार्क ग्रे में बदल देता है, जिसमें इनबॉक्स ल्डर समेत ज्यादातर ईमेल्स शामिल होते हैं। बता दें कि डार्क मोड से लो लाइट में फोन इस्तेमाल करने पर आंख पर ज्यादा असर नहीं पड़ता है। साथ ही इस फीचर की मदद से स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ बढ़ जाती है।।       ........         Google Pay को मिला डार्क मोड


इससे पहले गूगल पे को ये फीचर मिल चुका है। गूगल पे में ये फीचर उन सभी एंड्रॉयड फोन्स पर मिलता है जो कि Android Pie या उससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर रहे हैं। पेड फ्री ड्रॉइड की रिपोर्ट के मुताबिक, 2.96.264233179 वर्जन का पार्ट है। जब आप ऐप को उसके लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करेंगे और आपका स्मार्टफोन बैटरी सेविंग मोड पर होगा, तो ऐप अपने आप डार्क मोड में स्विच हो जाएगा।
 




Post Top Ad