इस वैक्सीन से HIV Aids का इलाज संभव, ट्रायल में सामने आए हैरतंगेज नतीजे   20, सितंबर 2019  - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 20, 2019

इस वैक्सीन से HIV Aids का इलाज संभव, ट्रायल में सामने आए हैरतंगेज नतीजे   20, सितंबर 2019 


नई दिल्ली: वैज्ञानिकों ने अब तक कई खतरनाक बीमारियों का इलाज ढूंढ लिया है। लेकिन एचआईवी एड्स और कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियों का इलाज अभी तक नहीं मिल पाया है। लेकिन वैज्ञानिक काफी प्रयास कर रहे हैं कि इन खतरनाक बीमारियों से कैसे बचा जाए तथा इनका इलाज संभव हो पाए।मिली जानकारी के अनुसार अब वैज्ञानिक एचआईवी एड्स और कैंसर जैसी कुछ जानलेवा बीमारियों के लिए वैक्सीन तैयार कर रहे हैं। एचआईवी एड्स के साथ सबसे बड़ी समस्या यह है कि इसके वायरस के स्ट्रेन कई तरह के होते हैं जिससे एक सिंगल वैक्सीन इसके मुकाबले में फेल हो जाती है। अब हाल ही में एचआईवी वैक्सीन के ट्रायल में काफी अच्छे नतीजे मिले हैं। यह ट्रायल साउथ अफ्रीका में रहने वाले लोगों पर हुआ है। इसकी रिपोर्ट साइंस ट्रांसलेशन मेडिसिन में छपी है।





स्टडी को लीड किया है HIV Vaccine Trials Networks की एमडी और को- प्रिंसिंपल ग्लेंडा ग्रे ने। 2003 में थाइलैंड में यूएस आर्मी पर इस वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल हुआ था। इसके बाद 100 लोगों के ग्रुप पर भी इसका ट्रायल हुआ जिससे काफी अच्छे नतीजे मिले। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वैक्सीन से एड्स फैलाने वाले वायरस से मुकाबला करने के लिए काफी मात्रा में सेल्स का प्रॉडक्शन हुआ।ऑथर्स का मानना है कि इस वैक्सीन से शरीर ने 31 परसेंट से ज्यादा एचआईवी एड्स से बचाव और मुकाबला किया। बता दें कि ट्रायल में हिस्सा लेने वाले एक वॉलंटियर में पहले से ही एड्स का वायरस था। ऑथर्स ने यह निष्कर्ष निकाला कि इम्यूनाइजेशन एचआईवी के कई तरह के स्ट्रेन्स से बचा सकता है, इस तरह से यूनिवर्सल वैक्सीन तैयार की जा सकती है।




Post Top Ad