इस कंपनी में कर्मचारी खुद तय करते हैं सैलरी, महिला ने 6 लाख बढ़ाया अपना वेतन  मंगलवार 17 सितंबर, 2019  - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 17, 2019

इस कंपनी में कर्मचारी खुद तय करते हैं सैलरी, महिला ने 6 लाख बढ़ाया अपना वेतन  मंगलवार 17 सितंबर, 2019 


नई दिल्ली: वेतन वृद्धि के लिए हमने अक्सर कर्मचारियों को सरकार और संस्थान के खिलाफ आंदोलन करते सुना है, लेकिन क्या आप जानते हैं एक ऐसी भी कंपनी है जो अपने एम्पलाई को अपनी सैलरी खुद तय करने का अवसर देती है। जी हां, लंदन की इस कंपनी का नाम है ग्रांटट्री (GrantTree)। यह कंपनी बिजनेस कंपनियों को सरकारी फंड हासिल करने में मदद करती है। ग्रांटट्री में काम करने वाली एक महिला ने कहा है कि उन्होंने खुद ही अपनी सैलरी 27 लाख रुपये से बढ़ाकर 33 लाख रुपये सालाना कर लिया।एक रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रांटट्री में काम करने वाली 25 साल की सीसिलिया मंडुका ने बताया कि अपनी सैलरी करीब 6 लाख रुपये सालाना बढ़ाने को लेकर उनके मन में कई तरह की दुविधा थी। असल में इस कंपनी के एम्प्लॉई को सैलरी बढ़ाने को लेकर अपने कलीग से चर्चा करनी होती है। सीसिलिया ने कहा कि उन्हें पता था कि उनका काम बदल गया है और वे टार्गेट से काफी आगे पहुंच गई थीं। जब उन्होंने अपने कलीग से बात की तो उन्होंने भी सीसिलिया का समर्थन किया कि उनकी सैलरी बढ़नी चाहिए।ग्रांटट्री कंपनी में करीब 45 स्टाफ काम करते हैं। सभी स्टाफ खुद अपनी सैलरी तय कर करते हैं और जब चाहें अपनी सैलरी में बदलाव भी कर सकते हैं। हालांकि, सैलरी बढ़ाने से पहले स्टाफ पहले ये पता करते हैं कि उनके जैसे काम के लिए अन्य कंपनी में कितना वेतन दिया जा रहा है।स्टाफ सैलरी बढ़ाने से पहले इस बात पर भी विचार करते हैं कि उन्होंने खुद कितनी तरक्की की है और कंपनी कितना अधिक अफोर्ड कर सकती है। इसके बाद स्टाफ सैलरी बढ़ाने का प्रपोजल रखते हैं और अन्य स्टाफ उसे रिव्यू करते हैं। हालांकि, कलीग हां या नहीं कहते हैं, बल्कि वे प्रस्ताव पर सिर्फ फीडबैक देते हैं। फीडबैक के बाद एम्प्लॉई अपनी सैलरी खुद फाइनल कर लेते हैं।






 




Post Top Ad