हड़ताल पर पायलटः ब्रिटिश एयरवेज की 1500 उड़ानें रद्द, 3 लाख लोगों पर असर सोमवार 9 सितंबर, 2019  - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 9, 2019

हड़ताल पर पायलटः ब्रिटिश एयरवेज की 1500 उड़ानें रद्द, 3 लाख लोगों पर असर सोमवार 9 सितंबर, 2019 


मॉस्को - विमानन कंपनी ब्रिटिश एयरवेज के पायलटों की सोमवार और मंगलवार को निर्धारित हड़ताल की वजह से कंपनी ने अब तक 1500 उड़ाने रद्द कर दी है। स्पूतनिक ने टेलीग्राफ अखबार के हवाले से बताया कि हड़ताल का 2 लाख 80 हज़ार लोगों पर प्रभाव पड़ा है तथा इससे 98 मिलियन डॉलर का नुक्सान हुआ है। इस कारण न्यूयॉर्क, दिल्ली, हॉन्गकॉन्ग और जोहानेसबर्ग की सभी उड़ानें प्रभावित हुई हैं। ब्रिटिश एयरलाइन पाइलट असोसिएशन ने 23 अगस्त को वेतन और भत्तों में कटौती पर विवाद को लेकर 9 और 10 सितंबर को हड़ताल पर जाने का फैसला किया था। कंपनी ने उड़ान रद्द होने की स्थिति में सभी यात्रियों से घर रहने का अनुरोध किया है।





23 अगस्त को हड़ताल की घोषणा की गई थी
वेतन और भत्तों में कटौती के विवादों के बाद ब्रिटिश एयरलाइन पायलट एसोसिएशन (बीएएलपीए) ने 23 अगस्त को हड़ताल की घोषणा की थी। इसमें कहा गया था कि 9 और 10 सितंबर को पायलट हड़ताल पर रहेंगे। बीएएलपीए ने एयरलाइन के व्यवहार को गैर-जिम्मेदराना बताया। वहीं, रूस के विदेश मंत्रालय ने भी हड़ताल और उड़ानों के रद्द होने के बाद अपने नागरिकों को सचेत किया है।



 




Post Top Ad