एस.आर. ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट परिसर में आयोजित ऑन लाइन यूथ मेम्बरशिप सिस्टम कार्यशाला का किया उद्घाटन शनिवार 7,  सितंबर 2019 - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 7, 2019

एस.आर. ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट परिसर में आयोजित ऑन लाइन यूथ मेम्बरशिप सिस्टम कार्यशाला का किया उद्घाटन शनिवार 7,  सितंबर 2019

लखनऊ। वर्तमान परिवेश में जब सब कुछ ऑन लाइन हो रहा है तो स्कॉउट गाइड को अपनी गतिविधियों के साथ भी ऑन लाइन होना पड़ेगा,यह विचार ललिता प्रदीप (अपर शिक्षा निदेशक बेसिक और प्रादेशिक आयुक्त गाइड ने बख्सी का तालाब स्थित एस0 आर0 ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के परिसर में आयोजित ऑन लाइन यूथ मेम्बरशिप सिस्टम का कार्यशाला मे उद्घाटन अवसर पर दीप प्रज्जवलन करते हुये कहा कि इस अवसर पर संयुक्त शिक्षा निदेशक एस. सी. ई.आर.टी एवं मुख्यालय आयुक्त स्कॉउट अजय सिंह ने प्रतिभागियों का आह्वाहन करते हुये कहा कि कम्प्यूटर शिक्षा और ऑन लाइन सिस्टम समय की मांग है। डॉ. मुकेश कुमार सिंह जिला विद्यालय निरिक्षक एवं जिला मुख्यायुक्त ने प्रत्येक जनपद को अनिवार्य रुप से प्रतिभाग करने की अपील की । एस0 आर0 ग्रुप के चेयरमैन पवन सिंह चौहान ने सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न एवं भगवद गीता की पुस्तक भेंट की। प्रादेशिक संगठन कमिश्नर गाइड कामिनी श्रीवास्तव ने स्कार्क द्वारा अतिथियों को सम्मानित करते हुये स्वागत किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय मुख्यालय से आये जीत घोष "आई.टी. को ऑर्डिनेटर" ने आई.डी. बनाने की जानकारी दी। अदनान हासमी ए.एस.ओ.सी (आई.टी.) ने आई.टी. बनाने में सबका सहयोग किया एवं अतिथियों के हाथों जनपद लखनऊ की वेवसाइट लॉच करवाई। कार्यशाला में लगभग 60 जनपदों से 120 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे है, जो प्रशिक्षण के उपरान्त अपने जनपदों एवं मण्डलों में जाकर शेष लोगों को आई.टी. के क्षेत्र में प्रशिक्षित करेंगे। प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट श्री राजेन्द्र सिंह हसपाल ने  कार्यक्रम का संचालन किया। वर्तमान में श्री कुलदीप सिंह, श्री सत्या पाण्डेय,  श्री गौरव सिंह, सुनैना सोनी, रिंकू तोमर, अर्चना सिंह, राजेन्द्र त्रिपाठी, श्री शुभम, श्री सूरज, पूनम  श्री अभिषेक आदि ने प्रादेशिक मुख्यायुक्त डॉ. प्रभात कुमार के निर्देश पर चल रहे कार्यशाला में जिला समन्वयक का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें है।

Post Top Ad