दिल्ली में कटा ‘भगवान राम’ का इतने लाख का चालान, कोर्ट में जाकर भरा जुर्माना ! - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 12, 2019

दिल्ली में कटा ‘भगवान राम’ का इतने लाख का चालान, कोर्ट में जाकर भरा जुर्माना !

गुरुवार 12 सितंबर, 2019नए मोटर व्‍हीकल एक्‍ट लागू होने के बाद यातायात नियमों का उल्‍लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी है. इसके क्रम में दिल्‍ली में एक ट्रक का एक लाख रुपये से अधिक का चालान काट दिया गया. संभवत: यह देश का अभी तक का सबसे बड़ा ट्रैफिक चालान बताया जा रहा है.



दरअसल, राजस्थान निवासी एक ट्रक मालिक के ट्रक को बीते पांच सितंबर को ओवरलोडिंग के चलते पकड़ा गया था, जिसके बाद ओवरलोडिंग के लिए उसका 1,41,700 रुपये का चालान काटा गया.इसके बाद ट्रक के मालिक ने बीते 9 सितंबर को रोहिणी जिला अदालत में मेट्रोपॉलिटन मजिस्‍ट्रेट- 04 (नॉर्थ-वेस्‍ट) के समक्ष जाकर जुर्माने की राशि का भुगतान किया. ट्रक के मालिक भगवान राम की तरफ से जुर्माने की राशि अदालत में जमा कराई.


उल्‍लेखनीय है कि मोटर वाहन (संशोधन) विधेयक 2019 जुलाई माह में संसद में पारित किया गया था, जिसके बाद बढ़े हुए जुर्माने 1 सितंबर से लागू हो गए थे. इसके बाद से ही पुलिस द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन वालों के भारी चालान किए जा रहे हैं.



 



Post Top Ad