दिल्ली हवाई अड्डे पर पकड़े छह करोड़ के मेमोरी कार्ड  - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 4, 2019

दिल्ली हवाई अड्डे पर पकड़े छह करोड़ के मेमोरी कार्ड 


बुधवार 4 सितंबर 2019 नई दिल्ली दिल्ली के इंदिरा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार को एक लाख मेमोरी कार्ड पकड़े गये जिनकी कीमत तीन से छह करोड़ रुपये के बीच आँकी गयी है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने बुधवार को बताया कि उसने मंगलवार रात 9.42 बजे उड़ान के लिए जाने पहले सामान की जाँच के दौरान एक यात्री के हैंड बैगेज में बड़ी मात्रा में माइक्रो एसडी मेमोरी कार्ड पाये गये। ये कार्ड विभिन्न जीबी क्षमता के थे। यात्री की पहचान भारतीय नागरिक अभिषेक भवन भाई रानपरिया के रूप में हुई है। वह हांगकांग से एयर इंडिया की उड़ान से दिल्ली आया था और रात 12.30 बजे उसे उसी विमान से मुंबई जाना था। यात्री ने पूछताछ के दौरान सीआईएसएफ को बताया कि वह मुंबई जाकर अपने साथ लाये गये मेमोरी कार्ड के बारे में जानकारी कस्टम विभाग को देगा। दिल्ली कस्टम विभाग के अधिकारियों ने इसके बारे में मुंबई कस्टम विभाग को सूचित कर दिया।रात एक बजे सीआईएसएफ के सर्विलांस कर्मचारी कांस्टेबल मुकेश शर्मा ने पाया कि उक्त यात्री ने एयर इंडिया के कर्मचारियों से कहकर दिल्ली में ही अपनी यात्रा समाप्त कर दी। उसने अपने कपड़े और जूते भी बदल दिये थे। उसके पास वह बैगेज भी नहीं था जिसमें पहले माइक्रो एसडी कार्ड पाये गये थे। कांस्टेबल शर्मा ने इसकी जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखकर पता चला कि उसने अपने बैगेज उड़ान पकड़ने के लिए जा रहे दो यात्रियों को बोर्डिंग गेट पर सौंप दिया। बाद में वे दोनों यात्री भी विमान से उतर गये।दोनों यात्रियों को हवाई अड्डे से बाहर निकलने से पहले ही पकड़ लिया गया। उनकी पहचान भद्रेश देवचंद रानप्रिया और सुरेश गुलाबचंद जायसवाल के रूप में हुई। वे दोनों घरेलू यात्री के तौर पर दिल्ली से मुंबई जा रहे थे। उनके पास से करीब एक लाख माइक्रो एसडी कार्ड बरामद हुये जिनकी कीमत तीन करोड़ से छह करोड़ रुपये के बीच आँकी गयी है। तीनों यात्रियों को उनके पास से बरामद मेमोरी कार्ड के साथ कस्टम अधिकारियों के हवाले कर दिया गया। 





 




Post Top Ad