देश की दोपहर तक  की प्रमुख खबरें02 सितम्बर 2019* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 2, 2019

देश की दोपहर तक  की प्रमुख खबरें02 सितम्बर 2019*


📰 *राष्ट्रपति कोविंद-पीएम मोदी ने देशवासियों को दी गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं * - गणेश चतुर्थी का पावन उत्सव पूरे देश में हर्ष और उल्‍लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को देशवासियों को शुभकामनाएं


 *👉यूपी में सरकारी स्कूलों में बच्चों को मिड-डे मील में खिलाया जा रहा है रोटीऔर नमक* - पूर्वी उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के एक सरकारी स्कूल में कक्षा 1 से 8वीं तक की पढ़ाई करने वाले लगभग 100 छात्रों का मिड-डे मील के तौर पर रोटियां और नमक खाते हुए वीडियो सामने आया है


 *👉विंग कमांडर अभिनंदन ने आईएएफ  प्रमुख धनोआ के साथ भरी मिग-21 फाइटर प्लेन ✈️से उड़ान* - पाकिस्तान का लड़ाकू विमान एफ 16 मार गिराने वाले भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने आज एक बार फिर मिग 21 में उड़ान भरी। इस बार उन्होंने अकेले नहीं बल्कि वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ के साथ उड़ान भरी। 


*👉राम जन्‍मभूमि विवाद: मुस्लिम पक्ष बोला- कानून के हिसाब 🗣️से चलेगा केस* - सोमवार को मुस्लिम पक्षकारों का पक्ष रखते हुए वरिष्ठ वकील राजीव धवन ने दलीलें पेश कीं. उन्होंने हिंदू पक्ष की तरफ से पेश की गई दलीलों को काटते हुए कहा कि मुकदमा कानून अनुसार चलेगा, वेद और स्कंद पुराण के आधार पर नहीं


📰 *चंद्रयान-2 से अलग हुआ विक्रम लैंडर,👀20 घंटे बाद विपरीत दिशा में लगाएगा चक्कर👈* - भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के वैज्ञानिकों ने आज यानी 2 सितंबर को दोपहर 1.15 बजे के बीच चंद्रयान-2 यान के ऑर्बिटर से विक्रम लैंडर को अलग कर दिया है. अगले 20 घंटे तक विक्रम लैंडर अपने ऑर्बिटर के पीछे-पीछे 2 किमी प्रति सेकंड की गति से चांद का चक्कर लगाता रहेगा 


 *👉कोलकाता पुलिस ने आतंकी संगठन जेएमबी के एक कार्यकर्ता को किया ⛓️गिरफ्तार* - कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश के एक कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मोहम्मद अबुल कशीम को नहर ईस्ट रोड इलाके से गिरफ्तार किया 


📰 *सोनिया गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनते ही फॉर्म में आए दिग्विजय सिंह* - सोनिया गांधी भले ही कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष बनी हों लेकिन वापसी होते ही दिग्विजय सिंह पूरी तरह से फॉर्म में आ गए हैं। यूपीए के शासनकाल में मध्य प्रदेश से लेकर दिल्ली तक खुलकर बयानबाजी करने वाले दिग्विजय सिंह को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के कार्यकाल में खास तवज्जो नहीं मिल रही थी।


 *👉दिल्ली में बच्चा चोरी की अफवाह पर भीड़ ने मूक-बधिर गर्भवती महिला 🤰को पीटा* - राजधानी दिल्ली के हर्ष विहार में भीड़ ने बच्चा चोरी की अफवाह में एक मूक बधिर महिला को बुरी तरह से पीटा। 25 साल पीड़िता प्रियंका गर्भवती भी है। महिला को पिटाई से काफी चोटें आई हैं, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है


📰 *👉छात्रा ने की मौत की 'ऑनलाइन शॉपिंग',सुसाइट नोट में लिख गयी-मेरे अंग दान कर देना* - भोपाल में कॉलेज की एक छात्रा ने ख़ुदक़ुशी कर ली। उसने अपनी मौत को बेहद प्लान्ड तरीके से अंजाम दिया। छात्रा ने ऑनलाइन शॉपिंग के ज़रिए मौत का सामान बुलवाया और फिर मौत की नींद सो गयी


📰 *तेजस्वी 🗣️का नीतीश कुमार पर बड़ा हमला, बोले- जेल में अपराधी मना रहेजन्मदिन* - बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने कानून-व्यवस्था को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। महीने भर बाद सक्रिय राजनीति में वापसी के बाद तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर तीखा हमला बोला है। 


 *👉सीबीआई की हिरासत में रहेंगे पी. चिदंबरम, फिलहाल नहीं भेजे जाएंगे ⛓️तिहाड़ जेल* - पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को फिलहाल तिहाड़ जेल नहीं भेजा जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने 3 दिन के लिए सीबीआई कस्टडी बढ़ा दी है। साथ कोर्ट ने कहा है कि पी. चिदंबरम ने ट्रायल कोर्ट में जमानत के लिए जाएं। *


📰 *🗣️रोमिला थापर के सीवी मामले पर जावेद अख्तर का तंज* - इतिहासकार रोमिला थापर से जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी ने प्रोफेसर एमेरिटस पद पर बने रहने के लिए उनका सीवी मांगा है। इस मामले ने तूल पकड़ लिया है, और सोशल मीडिया पर इसे लेकर जमकर रिएक्शन भी आ रहे हैं। 


 *👉बिहार के डिप्टी सीएम बोले, 'सावन-भादौ' की वजह से आई है आर्थिक मंदी* - डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि हर साल सावन-भादो के महीने में आर्थिक मंदी रहती ही है। सुशील मोदी के इस बयान को लेकर सियासी गलियारों में विवाद भी शुरू हो गया है। 


ट📰 *चिदंबरम की सीबीआई रिमांड आज हो रही खत्म, सुप्रीम कोर्ट  में अहम सुनवाई* - आईएनएक्स मीडिया केस में गिरफ्तार किए गए पूर्व वित्तमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता की सीबीआई रिमांड के खिलाफ दायर याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। चिदंबरम की सीबीआई रिमांड भी आज खत्म हो रही है जिसके बाद उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा। 


📰 *चाकू लेकर संसद भवन में घुसने की कोशिश कर रहा राम रहीम का समर्थक* - देश की संसद भवन में सुरक्षा व्यवस्था में चूक का बड़ा मामला सामने आया है। संसद भवन परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक शख्स चाकू लेकर घुसने की कोशिश कर रहा था।



Post Top Ad