देश की दोपहर तक  की प्रमुख खबरें 04 सितम्बर 2019* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 4, 2019

देश की दोपहर तक  की प्रमुख खबरें 04 सितम्बर 2019*

📰 *आतंक फैलानेआए आतंकियों ने खोली पाक की पोल🗣️* - सेना ने पाकिस्‍तान की ओर से भेजे गए उसके दो आतंकियों को पकड़ा है। सेना ने दोनों आतंकियों का एक विडियो भी जारी किया है। इसमें वह कबूल कर रहे हैं कि वह पाकिस्तान से हैं और लश्कर से जुड़े हैं।


📰 *हरीश रावत के खिलाफ एफआईआर दर्ज✍️ करेगी सीबीआई🕵️‍♂️* - जांच एजेंसी ने उत्तराखंड हाई कोर्ट में न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की कोर्ट को बताया कि वह पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ स्टिंग विडियो मामले में एफआईआर दर्ज करेगी।


📰 *मनमोहन सिंह के समर्थन🤝 में उतरी शिवसेना* - शिवसेना के मुखपत्र सामना में छपे एडिटोरियल में भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा गया है कि राष्ट्रहित में मनमोहन सिंह की सलाह को मानना चाहिए।


📰 *स्वामी चिन्मयानंद ने खुद पर लगे आरोपों पर तोड़ी चुप्पी🗣️* - शाहजहांपुर के लॉ कॉलेज की छात्रा के साथ दुष्कर्म के आरोपों से घिरे स्वामी चिन्मयानंद ने बुधवार को कहा कि एक षडयंत्र के तहत उन पर आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि वो एसआईटी को सारे सबूत देंगे कि कौन-कौन षडयंत्र में शामिल थे। 


📰 *कर्नाटक: सिद्धारमैया ने खोया आपा* - कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने अपने ऑफिस में काम करने वाले एक कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया। दरअसल, सिद्धारमैया मैसूर के दौरे पर थे।


📰 *अरुणाचल के👉 बीजेपी एमपी तापिर गाओ का सनसनीखेज खुलासा* - अरुणाचल से बीजेपी सांसद तापिर गाओ ने सनसनीखेज खुलासा किया है। टाइम्स नाउ से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि करीब एक महीने पहले चीन की तरफ से भारतीय सीमा में पुल का निर्माण किया है


📰 *मोदी की प्रशंसा नहीं कर रहा : थरूर* - कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि मैं श्री मोदी की प्रशंसा नहीं कर रहा हूं, मैं कह रहा हूं समझें कि इन वोटों को किसने आकर्षित किया। हमें स्वीकार करना चाहिए कि क्या सही किया और क्या कमी रही है। 


📰 *बिना हेलमेट स्कूटर चलाते🛵 गडकरी की तस्वीर हुई वायरल* - यूजर ने जो फोटो शेयर की है उसमें नितिन गडकरी एक स्कूटर चलाते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन न वो हेलमेट नहीं लगाए हुए हैं। केंद्रीय मंत्री की इस तस्वीर की सच्चाई ये है कि यह साल 2014 की है। 


 *अब👉 कर सकेंगे क्रूज के जरिए तीर्थ यात्रा* - केंद्रीय जहाजरानी मंत्री मनसुख मंडाविया का कहना है कि जिन राज्यों में वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थयात्रा कराने की योजनाएं हैं, उनका मंत्रालय उनसे यात्रा का मार्ग क्रूज जलपोतों से तय करने के लिए कहेग


Post Top Ad