देश की दोपहर तक  की प्रमुख खबरें मंगलवार 03 सितम्बर 2019 - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 3, 2019

देश की दोपहर तक  की प्रमुख खबरें मंगलवार 03 सितम्बर 2019

*👉जम्मू-कश्मीर और लद्दाख से आए 100 लोगों के प्रतिनिधिमंडल ने की अमित शाह सेमुलाकात* - जम्मू और कश्मीर के 100 लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और मंत्रालय के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की। इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद जम्मू और कश्मीर के लोगों के साथ गृह मंत्री शाह की पहली मुलाकात है। 


 *👉जम्मू-कश्मीर: चूहों के आतंक से परेशान नजरबंद  नेता, मुफ्ती-अब्दुल्ला की पार्टी के कई नेताओं कोकाटा* - जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद एक करीब एक महीने से सूबे के कई नेता नजरबंद है। पुलिस ने नेताओं को कश्मीर में डल झील के किनारे स्थित लेक व्यू होटल में नजरबंद किया हुआ है। इस रिसोर्ट की वीवीआईपी जेल में बदल दिया गया है।


 *👉एससी में बोली सीबीआई- नहीं चाहिए 🗣️चिदंबरम की कस्टडी, तिहाड़ जेल भेज दें👨‍⚖️* - सुप्रीम कोर्ट में एक बार फिर मंगलवार को पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के मामले में सुनवाई हुई। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट से पी. चिदंबरम को कुछ राहत मिली थी और चिदंबरम तिहाड़ जाने से बच गए थे। 


📰 *मैदान में घुसकर दिन दहाड़े 🔫हॉकी खिलाड़ी की गोली मारकरहत्या* - रांची जिले के उलीडीह गांव में दिन दहाड़े एक हॉकी खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हॉकी खिलाड़ी का नाम अनुरंजन समद है और उसकी उम्र 28 साल है। घटना रांची के खूंटी थाना इलाके की है। 


📰गेस्ट टीचरों ने खून से लिखा ✍️पीएम मोदी को खत, कहा-हमें जल्दीपक्का करो* - हरियाणा के करनाल में एक बार फिर से अतिथि अध्यापकों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। करनाल के सेक्टर 12 में अतिथि अध्यापक धरने पर बैठ गए हैं। धरने पर बैठे अध्यापकों में से एक अध्यापक आमरण अनशन पर बैठा है। 


 *👉प्रियंका बोलीं- ऐतिहासिक मंदी को स्वीकार करे 🗣️ मोदी सरकार* - आर्थिक मंदी को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मोदी सरकार पर निशाना साधा। प्रियंका ने मंगलवार को कहा, 'किसी झूठ को सौ बार कहने से झूठ सच नहीं हो जाता।


 *👉केंद्र पर बरसे श्रीनगर के मेयर, 🗣️बोले किसी के नहीं मरने का मतलब ये नहीं हालात सामान्य* - जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म किए जाने के बाद से लगातार प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार घाटी में स्थिति सामान्य होने का दावा कर रही हैं। सरकार का कहना है कि 5 अगस्त से आर्टकिल 370 खत्म को किए जाने के बाद से घाटी में एक भी आम नागरिक की मौत नहीं हुई है। 


📰 *दबंगों ने नाबालिग लड़की से किया गैंगरेप* - उत्तर प्रदेश में मेरठ के सरधना में तीन युवकों द्वारा किशोरी के साथ गैंगरेप करने में आरोप का मामला सामने आया है। मामला सरधना थाना क्षेत्र के सलावा गांव का है। आरोप है कि यहां के रहने वाले तीन युवकों ने किशोरी के साथ गैंगरेप किया। 


📰 *अपाचे हेलीकॉप्टर भारतीय वायु सेनाकी मारक क्षमता बढ़ाएगा:🗣️धनोआ* - पठानकोट वायुसेना स्टेशन पर मंगलवार को आधुनिक तकनीक से लैस आठ अपाचे 64-ई लड़ाकू हेलीकॉप्टरों को भारतीय वायु सेना में औपचारिक रूप से शामिल कर लिया गया


 *👉सुशील मोदी का दावा: बिहार में नहीं घटी बिस्कुट 🗣️और वाहनों की बिक्री* - बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को पटना में कहा कि राज्य में ऑटोमोबाइल और बिस्कुट की बिक्री में गिरावट नहीं हुई है। उन्होंने व्यापारियों द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए ये बयान दिया। 


📰 *👤सीएम कमलनाथ और सिंधिया पर आपत्तिजनक🗣️ट्वीट* - इंदौर पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) की राज्य इकाई के प्रवक्ता राहुल कोठारी के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन पर आरोप हैं कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर उन्होंने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस के नेता ज्योतिरादित्य को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट किया


 *👉जनसंख्या पर मंत्री डॉ रघु शर्मा ने जताई 🗣️चिंता, 'हम दो हमारा एक' का कियाआह्वान* - राजस्थान में गहलोत सरकार के मंत्री ने लोगों से छोटे परिवार की अपील की। स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने कहा कि लोग जनसंख्या नियंत्रण के लिए 'हम दो हमारा एक' का संकल्प लें। डॉ रघु शर्मा का ये बयान ऐसे समय आया है जब हाल ही में पीएम मोदी ने जनसंख्या पर चिंता जाहिर की थी। 


 *👉फर्जी जाति प्रमाणपत्र मामले में छत्‍तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी⛓️गिरफ्तार* - छत्‍तीसगढ़ के पूर्व मुख्‍यमंत्री अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अमित की यह गिरफ्तारी फर्जी प्रमाणपत्र मामले में हुई है। पुलिस ने बिलासपुर से अमित जोगी को गिरफ्तार किया है


Post Top Ad