देश की दोपहर तक  की प्रमुख खबरें05 सितम्बर 2019* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 5, 2019

देश की दोपहर तक  की प्रमुख खबरें05 सितम्बर 2019*

📰 *पाकिस्तान ने सीमा की तरफ👉 भेजे 2000 सैनिक* - भारतीय सेना के सूत्रों ने कहा, 'शांत जगहों से सीमा की तरफ भेजे गए ये सैनिक फिलहाल एलओसी से करीब 30 किलोमीटर दूर तैनात हैं।


📰 *पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और उनके बेटे को कोर्ट से मिली राहत* - एयरसेल मैक्सिस केस में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदम्बरम और उनके बेटे कार्ति चिदम्बरम को राहत मिल गई है। इन दोनों को कोर्ट ने एक लाख के निजी मुचलके पर अंतरिम जमानत दे दी। 


📰 *पैसे वसूलने के लिए नहीं बढ़ाया📈 जुर्माना- गडकरी* - सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इन नियमों को लागू करने के पीछे सरकार की मंशा लोगों से पैसा वसूलने की नहीं है, बल्कि लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करें, ताकि सड़कों पर यातायात सुचारू रूप से चल सके।


📰 *लिव-इनमें रहने वाली महिलाएं🙎‍♀️ 'रखैल' की तरह* - राजस्थान मानवाधिकार आयोग ने लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर बेहद चौंकाने वाला बयान दिया है। आयोग ने कहा, 'जो भी महिला लिव-इन रिलेशनशिप में रहती हैं, रखैल की तरह मानी जाती हैं।'


📰 *अहमदाबाद में तीन मंजिला इमारत गिरी* -


📰 *बेटी इल्तिजा को महबूबा से मिलने की इजाजत* - कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा को निजी तौर पर चेन्नई से श्रीनगर जाकर अपनी मां से मिलने की इजाजत दे दी। 


📰 *छात्रासे छेड़छाड़ पर स्विमिंग कोच🏊‍♂️ हटाए गए* - छेड़खानी की तस्वीरें और विडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे थे। ऐसे ही एक ट्वीट का जवाब देते हुए खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने इस पर ऐक्शन लिए जाने का आदेश दिया था।


📰 *केंद्रीय मंत्री को मेट्रोमें नहीं मिली सीट* - सीट नहीं मिलने के कारण जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दिल्ली से फरीदाबाद और फिर इंदिरा गांधी एयरपोर्ट तक का सफर खड़े होकर तय किया। 


📰 *टीएमसी की शताब्दी रॉय ने ईडी को लौटाए 30.64 लाख रुपये* - शारदा पोंजी स्कैम में सीबीआई और ईडी की जांच का सामना कर रही तृणमूल कांग्रेस की नेता ने ईडी को 30.64 लाख रुपये लौटा दिए है। ये पैसे उन्हें चिटफंड कंपनी के ब्रांड एंबेसेडर रहते हुए मिले थे


📰 *आकाश मिसाइल की मेगा डील को मंजूरी✍️* - केंद्र सरकार ने जमीन से हवा में मार कर सकने वाली आकाश मिसाइल की मेगा डील को मंजूरी दे दी है। यह डील 5500 करोड़ रुपए की है। इसके अलावा 83 लाइट कॉम्‍बेट एयरक्राफ्ट की डील को भी मंजूरी दी गई है। 


📰 *''ज्ञान एवं विवेक'' से परिपूर्ण पीढ़ी  का निर्माण शिक्षकों  की मौलिक जिम्मेदारी- कोविंद* - शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि विश्व आज सूचना युग से ज्ञान युग में जा कर रहा है। लेकिन सिर्फ ज्ञान के विकास से ही समाज की सुरक्षा नहीं की जा सकती, ज्ञान के साथ विवेक जरूरी है। 


Post Top Ad