देश की अभी तक की प्रमुख खबरें सोमवार 02 सितम्बर 2019* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 2, 2019

देश की अभी तक की प्रमुख खबरें सोमवार 02 सितम्बर 2019*

📰 *इतिहास रचनेकी ओर भारत का चंद्रयान-2🛰️* - भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन चंद्रयान-2 को चंद्रमा की कक्षा में पहले ही सफलतापूर्वक प्रवेश करा चुका है। इसके बाद इसरो आज चंद्रयान-2 के ऑर्बिटर से लैंडर 'विक्रम' को अलग करने की प्रक्रिया करेगा


📰 *मालदीव की संसद में पाककी बेइज्‍जती* - भारत ने रविवार को मालदीव में दक्षिण एशिया की संसदों के अध्यक्षों के शिखर सम्मेलन के दौरान कश्मीर मुद्दा उठाने की पाकिस्तान की कोशिश नाकाम कर दी। इस सम्मेलन के दौरान दोनों देशों के प्रतिनिधियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई


📰 *अमित शाह🗣️ बोले-...तो कांग्रेस-एनसीपी में पवार और चव्हाणही बचेंगे* - अमित शाह ने कहा कि, अगर बीजेपी अपने दरवाजे सभी कांग्रेस और एनसीपी नेताओं के लिए खोल दे तो सारे नेता बीजेपी में शामिल हो जाएंगे और शरद पवार और पृथ्वीराज चौहान अकेले रह जाएंगे


📰 *एनआरसी लिस्टमें जिनके नाम नहीं वो राष्ट्र विहीन नहीं* - सूची से बाहर किए गए लोगों को लेकर कई भ्रम फैलाए जा रहे हैं, जिसके बाद मंत्रालय की ओर से कहा गया कि ये लोग कानून के तहत मौजूद सभी विकल्पों का इस्तेमाल कर लेने तक अपने अधिकारों का पूर्व की तरह उपयोग करते रहेंगे। 


📰 *जम्मू-कश्मीरः पाक की गोलीबारी में भारतीय सेना का जवान👮‍♂️ शहीद* - पाकिस्तान की तरफ से पुंछ जिले में एलओसी से लगी अग्रिम चौकियों और गांवों पर मोर्टार के गोले दागे गए और छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया


📰 *माता-पिता से मिलकर छात्रा बोली-वायरल वीडियो में कही बात सच* - पूर्व गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर गंभीर आरोप लगाने वाली छात्रा को उसकी इच्छा के अनुरूप पुलिस ने उसके माता-पिता को दिल्ली ले जाकर मिलवा दिया है


📰 *पश्चिम बंगाल हिंसा के विरोध में बीजेपी ने बुलाया बंद* - बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पश्चिम बंगाल पुलिस टीएमसी के आदेश पर काम कर रही है। बदला लेने के लिए राज्य सरकार की मशीनरी का दुरुपयोग सीएम ममता बनर्जी कर रही हैं


📰 *भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर 31 सदस्यीय समिति कल🗓️ लेगी फैसला* - पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस को अलविदा कहेंगे या फिर कांग्रेस में रहकर ही आगे की राजनीतिक पारी खेलेंगे इसका फैसला उनकी ओर से गठित 31 सदस्यीय समिति 3 सितंबर को करेगी


📰 *देरी के कारण सांसद संजय सिंहको इंडिगो की प्लेन🛫 में नहीं चढ़ने दिया* - आप के नेता संजय सिंह ने रविवार को दावा किया कि इंडिगो ने उन्हें दिल्ली- भोपाल उड़ान में चढ़ने की अनुमति नहीं दी जबकि उनके पास बोर्डिंग पास था, सुरक्षा जांच पूरी हो चुकी थी और दरवाजे खुले हुए थे।


📰 *डीयू छात्र को थाने में निर्वस्त्र कर पीटा* - आरोप है कि सैनी सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने उसे निर्वस्त्र कर पीटा और प्राइवेट पार्ट में प्लास्टिक का पाइप डाल दिया। संगीन आरोपों में बंद करने की धमकी देकर उससे कागजात पर पूछताछ के लिए बुलाए जाने की बात लिखवाई गई। 


Post Top Ad