देश की अभी तक की प्रमुख खबरें 07 सितम्बर 2019* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 7, 2019

देश की अभी तक की प्रमुख खबरें 07 सितम्बर 2019*

📰 *चांद पर पहुंचने🛰️ का सपना होगा पूरा- पीएम मोदी* - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मेक इन इंडिया के तहत बने मुंबई मेट्रो के पहले कोच का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने नए कोच और ट्रेन का दौरा किया तथा तीन मेट्रो लाइन की भी आधारशिला रखी।


📰 *आतंकी हमले में घायल हुई डेढ़ साल की बच्ची को डोभाल ने इलाज के लिए दिल्लीबुलाया* - उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले में आतंकवादियों ने एक मकान पर हमला कर दिया, जिसमें एक ढाई साल की एक बच्ची समेत परिवार के चार लोग घायल हो गए। 


📰 *पाक को आतंक फैलाने में कभी नहीं होने देंगे कामयाब: डोभाल* - भारत ने पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर सख्त चेतावनी दी है। एनएसए अजीत डोभाल ने कहा कि पाकिस्तान के पास सिर्फ आतंकवाद ही हथियार है और उसे हम कामयाब ही नहीं होने देंगे।


📰 *ट्रांसफर से नाराज मद्रास हाईकोर्ट⚖️ की चीफ जस्टिस ने दिया इस्तीफा✍️* - मद्रास हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश विजया के ताहिलरमानी ने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के उस फैसले पर नाराजगी जताई, जिसमें उनका मद्रास हाईकोर्ट से मेघालय हाईकोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया


📰 *पिछले 60 सालों🗓️ में 40 फीसदी चंद्र🛰️ मिशन हुए फेल* - नासा के मुताबिक इस दौरान 109 चंद्र मिशन शुरू किए गए, जिसमें 61 सफल हुए और 48 असफल रहे। इस साल इजराइल ने भी फरवरी 2018 में चंद्र मिशन शुरू किया था, लेकिन यह अप्रैल में नष्ट हो गया। 


📰 *पाकिस्तानी मंत्री ने🗣️ चंद्रयान-2 पर कसा तंज तो मिला करारा जवाब* - पाकिस्तानी मंत्री फवाद चौधरी ने चंद्रयान-2 को लेकर भारत पर तंज कसा। पाकिस्तानी मंत्री ने ट्वीट किया कि 'जो काम आता नहीं हैं उससे पंगा नहीं लेते डियर इंडिया'। 


📰 *चंद्रयान-2🛰️ पर बोलते🗣️ हुए यूपी के मंत्री हुए भावुक* - उत्तर प्रदेश में भाजपा मंत्री मोहसिन रजा चंद्रयान-2 पर बोलते हुए भावुक हो गए और उनकी आंखों में आंसू आ गए। उन्होंने बताया कि सब कुछ सही चल रहा था। एक बड़ा अच्छा पल था। *


📰 *'आर्यन बाहरी थे'👥 झूठा निकला यह दावा!👎* - शोधकर्ताओं द्वारा किए गए ताजा खुलासे में उन पुराने दावों और थ्योरीज को पूरी तरह से खारिज कर दिया गया है, जिसमें दावा किया जा रहा था कि भारत में आर्य बाहर से आए थे। *(विस्


📰 *एसबीआई ने बैंक चार्ज और ट्रांजेक्शन के बदले नियम* - बैंक एक अक्टूबर से अपने सर्विस चार्ज में बदलाव करने वाला है। जिसमें बैंक में रुपये जमा करना, निकालना, चेक का इस्तेमाल, एटीएम ट्रांजेक्शन से जुड़े सर्विस चार्ज शामिल हैं। *(


Post Top Ad