देश की अभी तक  की प्रमुख खबरें 01 सितम्बर 2019* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 1, 2019

देश की अभी तक  की प्रमुख खबरें 01 सितम्बर 2019*

📰 *'बैंकों के विलय से नहीं जाएगी किसी की नौकर* - वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रस्तावित विलय से कर्मचारियों की नौकरी जाने के खतरे की चिंता को खारिज किया है। उन्होंने कहा है कि विलय के इन निर्णयों से किसी एक कर्मचारी की भी नौकरी नहीं जाएगी


📰 *मनमोहन सिंह की सलाह पर वित्त मंत्री🙎‍♀️ ने दिया ये जवाब* - चेन्नई में एक कार्यक्रम में पत्रकारों ने वित्त मंत्री से पूछा कि मनमोहन सिंह के आरोपों पर उनका क्या कहना है। इसके जवाब में निर्मला सीतारमण ने कहा कि उन्होंने जो कहा, उस पर मेरा कोई विचार नहीं है। उन्होंने जो कहा है मैंने भी उसे सुना है।


📰 *अमित शाह- भारत🇮🇳 के खिलाफ राहुल गांधी के बयानों का उपयोग कर रहा है पाकिस्‍तान* - जम्‍मू-कश्‍मीर से धारा 370 हटाए जाने का विरोध कर रहे राहुल गांधी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आड़े हाथों लिया है। अमित शाह ने रविवार को कहा कि कांग्रेस ने 370 को हटाने का विरोध किया।


📰 *दिग्विजय सिंह के बयान से कांग्रेस ने किया किनारा* - कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पुनिया ने कहा कि दिग्विजय सिंह के बयान से मैं सहमत नहीं हूं। दिग्विजय सिंह ने जिस आधार पर इतना बड़ा बयान दिया है, इसके सूत्र और साक्ष्य वही बताएंगे।


📰 *अंतिम दिन🗓️ आयकर रिटर्न भरने का बना रिकॉर्ड* - आयकर रिटर्न दाखिल करने के अंतिम दिन 31 अगस्त को 49 लाख 29 हजार 121 लोगों ने आईटीआर दाखिल किया जो एक दिन में इतना अधिक रिटर्न भरे जाने का एक रिकार्ड है


📰 *नए मोटर व्हीकल एक्ट का विरोध शुरू * - रविवार से लागू नए मोटर व्हीकल एक्ट का कुछ राज्यों ने विरोध शुरू कर दिया है। कांग्रेस शासित मध्य प्रदेश और टीएमसी शासित पश्चिम बंगाल ने इस कानून को लागू करने से फिलहाल इनकार किया है।


📰 *टेक ऑफ करने वाली थी फ्लाइट✈️, रनवे पर आ गया कुत्ता * - गोवा हवाई अड्डे के रनवे पर रविवार सुबह एक कुत्ते के आ जाने की वजह से दिल्ली आने वाले एयर एशिया के विमान की उड़ान में देरी हुई। यह विमान उड़ान भरने के लिए एक-दम तैयार था। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। *


📰 *बंगाल में बीजेपी एमपी अर्जुन सिंह पर जानलेवा हमला* - पश्चिम बंगाल में रविवार को भाजपा सांसद अर्जुन सिंह पर हमला और उनकी कार में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। 


📰 *अपील के लिए बनाए जाएंगे 400 फॉरनर्स ट्रिब्यूनल्स* - अतिरिक्त मुख्य सचिव कुमार संजय कृष्णा ने कहा कि ऐसे 200 ट्रिब्यूनल्स स्थापित करने की प्रक्रिया चल रही है और लिस्ट से निकाले गए लोगों के हितों के लिए ऐसे 200 और ट्रिब्यूनल्स जल्द बनाए जाएंगे।


📰 *सिद्धारमैया ने फिर की कर्नाटक में मध्यावधि चुनाव🗳️ की भविष्यवाणी* - उन्होंने कहा, मैंने कहा है कि इस सरकार के लिए साढ़े तीन साल पूरे करना मुश्किल है। कांग्रेस-जदएस के 17 लोगों (अयोग्य पूर्व विधायकों) के समर्थन के साथ भाजपा कहती है कि वह सरकार चला लेगी, तो यह कितनी लंबी चलेगी


📰 *"1971 🗓️के बाद हमारे यहांं से कोई भारत🇮🇳 नहीं गया"* - असम के वित्त मंत्री हिमंता बिस्व सरमा के बांग्लादेश के लोगों को वापस ले जाने वाले बयान पर बांग्लादेश के गृह मंत्री असद्दुज़्ज़्मान खान ने दावा किया है कि जहां तक उन्हें मालूम है तो उनके देश का कोई भी नागरिक 1971 के बाद भारत नहीं गया। 


Post Top Ad