देश की अभी तक  की प्रमुख खबरें 20 सितम्बर 2019* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 20, 2019

देश की अभी तक  की प्रमुख खबरें 20 सितम्बर 2019*

📰 *स्वामी चिन्मयानंद ने अपने ऊपर लगे🗣️ आरोपों को स्वीकारा* - चौदह दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गए बीजेपी के सीनियर नेता और पूर्व गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को स्वीकार कर लिया है। 


📰 *एक घंटे⏱️ में निवेशकों ने बनाए 5 लाख करोड़ रुपये - कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती और कैपिटल गेन्स टैक्स सरचार्ज की छूट से खुश हुए शेयर बाजार में निवेशकों ने एक घंटे के भीतर 5 लाख करोड़ रुपये बना लिए। सेंसेक्स में एक दिन में 1800 से ज्यादा पॉइंट्स की तेजी 10 साल पहले देखी गई थी। 


📰 *बरेली रेप🤦‍♀️ केसःएनएचआरसी ने सरकार से मांगी रिपोर्ट* - राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में कथित बलात्कार पीड़िता द्वारा आत्महत्या करने के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से सख्त रुख दिखाया है। आयोग ने मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी किया है। 


📰 *रेकी के लिए पाक ने भेजा था ड्रोन🛸* - जानकारी के मुताबिक, जम्मू जिले के सीमावर्ती क्षेत्र अरनिया सेक्टर में गुरुवार रात करीब 8.30 बजे पाकिस्तानी ड्रोन को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने खदेड़ दिया


📰 *पंजाब के👉 चार रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की जैश ने दी धमकी* - जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन ने अंबाला और फिरोजपुर डिवीजन के चार स्टेशनों पर विस्फोट करने की धमकी दी है, जिसके चलते फिरोजपुर और अंबाला डिवीजन के स्टेशनों पर चेकिंग अभियान शुरू किया गया है


📰 *भारत ने कहा- पाक को जल्दी ही मूर्खताका एहसास होगा* - भारत ने प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर पाकिस्तान से एयरस्पेस खोलने से इनकार कर दिया है। इस पर भारत ने कहा कि उम्मीद है कि पाकिस्तान को अपनी मूर्खता का अंदाजा होगा। 


📰 *वक्फ बोर्ड के वकील ने कहा🗣️- बाबर ने मंदिर तोड़ा नहीं बल्कि बनवाया⛩️* - उन्होंने कहा कि दरअसल वहां मंदिर मुगल बादशाह बाबर ने बनवाया था। हिन्दू पक्षकार गजेटियर का हवाला दे रहे हैं लेकिन गजेटियर कई अलग-अलग समय पर अलग नजरिये से जारी हुए थे। *


📰 *दिल्ली पुलिस👮‍♂️ की मणिशंकर को क्लीन चिट - प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने से देशद्रोह का मामला नहीं बनता है। दिल्ली पुलिस ने यह बात कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर को क्लीन चिट देते हुए कही। *


📰 *बिहारः मॉब लिंचिंग में हुए शामिल तो कभी नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी* - कोई व्यक्ति सरकारी पद पर कार्यरत व्यक्ति हिंसक भीड़ का हिस्सा बनता है तो वो नौकरी से हाथ धो बैठेगा। अगर कोई व्यक्ति सरकारी कर्मचारी नहीं है और वह मॉब लिंचिंग का हिस्सा बनता है तो वह सरकार में नौकरी के लिए अयोग्य माना जाएगा। *


📰 *विश्व कुश्ती🤼♂️चैंपियनशिप: परवीन ने भारत को दिलाई पहली जीत* - विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के सातवें दिन भारत को पहली जीत हासिल हुई है। 92 किग्रा में भारत के पहलवान परवीन ने दक्षिण कोरिया के पहलवान चांगजे सुई को 12-1 से दी करारी मात दी है


📰 *घर में👉 नाचा नाग-नागिन का जोड़ा और 'जिंदा हो गई लाश'* - सर्पदंश से पीडित एक महिला की मौत हो जाने पर अंतिम संस्कार के लिए परिजन उसका शव लेकर श्मशान घाट पहुंचे, लेकिन तभी घर में नाग-नागिन के नाचने की सूचना मिली तो महिला की सांसें चलने लगीं और वो उठकर खड़ी हो गई। 


📰 *बाढ़ पीड़ितों की समस्या सुन🗣️ बिफरे मंत्री* - बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर पहुंचे मंत्री हुकुम सिंह को लोगों ने गांव में दूध नहीं आने की समस्या बताई तो उन्हाेंने कहा कि वो इलाके में दूध बांटने के लिए नहीं आए हैं, बल्कि वह लोगों को मुआवजा देने के लिए आए हैं। 


Post Top Ad