देश की अभी तक  की प्रमुख खबरें 11 सितम्बर 2019* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 11, 2019

देश की अभी तक  की प्रमुख खबरें 11 सितम्बर 2019*

📰 *चंद्रयान-2: इसरो का लैंडर विक्रम🛰️ से संपर्क टूटने को लेकर नया खुलासा* - भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन का महत्वकांक्षी मून मिशन चंद्रयान-2 को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। लैंडर विक्रम से इसरो का संपर्क चंद्र सतह से 2.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर नहीं बल्कि 335 मीटर पर टूटा था। 


📰 *अल-बद्र के👉 45 आतंकी घाटी में घुसने की फिराक में* - खुफिया एजेंसी को खबर मिली है कि अल-बद्र के 45 आतंकी कश्मीर में घुसने की फिराक में हैं। इन सबको पाकिस्तान में आर्मी ट्रेनिंग दी गई है। 


📰 *अगस्त में 10 महीने🗓️ के उच्चतम स्तर पर पहुंची महंगाई * - कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज रिसर्च के अनुसार, सीपीआई मुद्रास्फीति की दर जुलाई में 3.15 प्रतिशत थी, जो अगस्त में बढ़कर 3.23 प्रतिशत हो गई। 


📰 *इस👉 राज्य में सभी संवर्गों के प्रमोशन पर लगी रोक* - उत्तराखंड सरकार ने राज्याधीन सेवाओं, शिक्षण संस्थाओं, सार्वजनिक उद्यमों, निगमों व स्वायत्तशासी संस्थाओं में सभी संवर्गों के लोकसेवकों के प्रमोशन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है


📰 *"समाज के लिए बेहतर है अंतर-जातीय और अंतर-धार्मिक विवाह"* - सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि वह अंतर-धार्मिक और अंतर-जातीय विवाह के खिलाफ नहीं हैं। साथ ही कहा कि इस तरह की शादियों से समाजवाद को बढ़ावा मिलेगा। 


📰 *उन्नाव गैंगरेप केस: बयान🗣️दर्ज करने के लिए एम्स में लगी अदालत⚖️* - उन्नाव बलात्कार मामले में एम्स में बुधवार को अस्थायी अदालत लगाई गई। बलात्कार पीड़िता के बयान दर्ज करने के लिए जिला न्यायाधीश धर्मेश शर्मा एम्स पहुंच गए हैं।


📰 *हाथों में फरसा🪓 लिए रैली में बोले सीएम खट्टर🗣️- गर्दन काट दूंगा तेरी* - हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का एक वीडियो कांग्रेस के नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शेयर किया है। इस वीडियो में मनोहर लाल खट्टर एक चुनावी रैली में अपने सहयोगी नेता को धमका रहे हैं। 


📰 *वायरल विडियो से बढ़ीं चिन्‍मयानंद की मुश्किलें* - यूपी के शाहजहांपुर के एक लॉ कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा ने आरोप लगाया कि स्वामी चिन्मयानंद ने उसका रेप किया और एक साल तक शारीरिक शोषण किया। मंगलवार को इस केस में एक विडियो की एंट्री हो गई


📰 *वायुसेना को फिर सक्रिय हुआ 17वां स्क्वॉड्रन 'गोल्डन ऐरो'* - वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने अंबाला वायुसेना स्टेशन पर इसे फिर से सक्रिय किया। यही स्क्वॉड्रन अब राफेल विमानों की कमान संभालेगा। *


📰 *नए ट्रैफिक नियमों पर नितिन गडकरी🗣️- रेवेन्यू के लिए नहीं है जुर्माना* - राज्य सरकारों द्वारा जुर्माने की रकम कम करने के फैसले पर उन्होंने कहा कि मैं इस पर यही कहना चाहता हूं कि जुर्माने से मिली रकम राज्य सरकारों की ही मिलेगी। *


📰 *प्रधानमंत्री मोदी के प्रमुख सचिव बने पीके मिश्रा* - पूर्व कैबिनेट सचिव पी के सिन्हा को प्रधानमंत्री का प्रमुख सलाहकार नियुक्त किया गया है। उन्होंने अपना पदभार संभाल लिया है


Post Top Ad