देश की अभी तक  की प्रमुख खबरें 08 सितम्बर 2019* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 8, 2019

देश की अभी तक  की प्रमुख खबरें 08 सितम्बर 2019*

📰 *सुस्त इकॉनमी से निपटने को एक्शन में आई मोदी सरकार* - सरकार ने इसके लिए एक टास्क फोर्स समिति का गठन कर दिया है। यह टास्क फोर्स समिति भारत में अगले 5 सालों में 1.4 ट्रिलियन डॉलर के निवेश को बढ़ाने के लिए रोडमैप तैयार करेगी।


📰 *चंद्रयान-2🛰️ को लेकर आई बड़ी गुड न्यूज* - इसरो चीफ के सिवन ने कहा कि ऑर्बिटर की लाइफ मात्र एक साल के लिए तय की गई थी, लेकिन ऑर्बिटर में मौजूद अतिरिक्त ईंधन की वजह से अब इसकी उम्र 7 साल तक लगायी जा रही है


📰 *नासा से लेकर दुनिया के कई देशों ने इसरो🛰️ को सराहा👌* - दुनिया की सबसे बड़ी अंतरिक्ष अनुसंधान एजेंसी नासा ने तो भविष्य में साथ मिलकर काम करने तक की इच्छा जताई है। ऐसा ही कुछ संयुक्त अरब अमीरात की अंतरिक्ष एजेंसी ने भी कहा है। 


📰 *वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी का 95 साल की उम्र में निधन⚰️* - जेठमलानी के बेटे महेश के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि जेठमलानी की तबियत कुछ महीनों से ठीक नहीं थी। उन्होंने नई दिल्ली स्थित अपने घर में सुबह पौने आठ बजे अंतिम सांस ली


📰 *कक्षा छह के👉 पेपर में दलितों के अछूत होने संबंधी प्रश्न को लेकर विवाद* - कक्षा छह की परीक्षा में दलितों के अछूत होने संबंधी एक प्रश्न को लेकर तमिलनाडु में विवाद खड़ा हो गया है। यह प्रश्न पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। इसे केवीएस स्कूलों में से एक का बताया जा रहा है


📰 *चुनाव🗳️ से पहले इस कांग्रेस नेता ने छोड़ा🤜 पार्टी का साथ* - कांग्रेस के सदस्य नवीन नंबरदार अपने 200 समर्थकों के साथ शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।


📰 *असम👉 दौरे पर जाएंगे गृहमंत्री अमित शाह* - केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज दो दिन के दौरे पर असम जा रहे हैं। 31 अगस्त को जारी हुए राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) की रिपोर्ट जारी होने के बाद शाह का असम का यह पहला दौरा होगा


📰 *टीवी धारावाहिक पर बवाल के बाद अमरिंदर सरकार ने दिए बैन के आदेश* - टीवी सीरियल राम-सिया के लव कुश पर प्रदर्शन के दौरान एक शख्स की मौत के बाद पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सरकार ने जिला कमिश्नर्स को इस पर फौरन बैन के आदेश दिए हैं


Post Top Ad