देश की अभी तक  की प्रमुख खबरें रविवार 15 सितम्बर 2019 - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 15, 2019

देश की अभी तक  की प्रमुख खबरें रविवार 15 सितम्बर 2019

📰 *पाक ने 2000 से ज्‍यादा बार किया सीजफायर उल्‍लंघन* - विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता रवीश कुमार ने कहा, ''इस साल पाकिस्‍तान की ओर से 2050 से ज्‍यादा बार सीजफायर का उल्‍लंघन हुआ। इसमें हमारे 21 लोगों की मौत हुई। हम लगातार पाकिस्‍तान से इस तरह की हरकतें बंद करने को कह रहे हैं।


📰 *इमरान खान फिर बोले- भारत के साथ है परमाणु युद्ध की संभावना* - पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर भारत के साथ युद्ध की संभावना जताई है। उन्होंने कश्मीर मसले को लेकर परमाणु युद्ध होने के आसार भी जताए हैं


📰 *गोदावरी नदी🏞️ में पलटी नाव🛶, सवार थे 61 लोग* - आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में रविवार दोपहर गोदावरी नदी में एक पर्यटन नौका पलटने से कई लोगों के डूबने की आशंका है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक 10 यात्रियों को बचा लिया गया है।


📰 *अंतिम 2 मिनट में घटने की बजाए स्पीड बढ़ने से लड़खड़ा गया लैंडर विक्रम🛰️* - स्टडी में यह बात सामने आ रही है कि अंतिम वक्त में लैंडर विक्रम लड़खड़ाने लगा था, जिसके चलते वह चांद की सतह पर योजना के मुताबिक लैंड नहीं कर पाया। 


📰 *मलाला ने कहा- कश्मीरी लड़कियों 🧕को स्कूल जाने में मदद करे👉 यूएन* - नोबेल शांति पुरस्कार विजेता और पाकिस्तान में शिक्षा अधिकारों के लिए काम करने वाली मलाला यूसुफजई ने संयुक्त राष्ट्र से अपील की है कि वह कश्मीर में शांति के लिए काम करे और बच्चों को स्कूल जाने में मदद करे। 


📰 *शरद पवार🗣️ ने की पाकिस्‍तान की तारीफ तो शिवसेना ने दिया ये जवाब* - राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने पाकिस्‍तान की तारीफ की है। जिस पर शिवसेना ने कड़ी आपत्ति जताई है। शरद पवार ने कहा, 'मैं पाकिस्‍तान दौरे पर गया जहां काफी आवभगत हुई


📰 *कश्मीर से👉 दिल्ली तक बिछे आतंकी तार* - कठुआ में पकड़े गए जैश आतंकियों से हो रही पूछताछ एक बड़े खुलासे की ओर बढ़ रही है। निश्चित तौर पर इन आतंकियों से हो रही पूछताछ में जैश के बड़े नेटवर्क का पता चलेगा। 


📰 *खाद्य मंत्रालय में आज🗓️ से सिंगल यूजप्लास्टिक का इस्तेमाल पूरी तरह बंद* - केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने कहा है कि 15 सितंबर से खाद्य मंत्रालय और उसके अधीन आने वाले सभी सार्वजनिक उपक्रमों में एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है।


📰 *अमित शाह के हिंदी वाले बयान पर बिफरे केरल के सीएम* - केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हिंदी को भारत की राष्ट्रीय भाषा बनाने वाले बयान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह भाषा के नाम पर नया युद्धक्षेत्र है। 


📰 *'उत्तर भारतीयों में योग्यता की कमी' वाले बयान🗣️ पर फंसे मोदी के मंत्री* - केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने उत्तर भारत के लोगों की योग्यता पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। गंगवार के इस बयान के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पलटवार किया है। 


📰 *463 किमी.🛣️ एंडुरोमन रेस जीतनेवाले पहले भारतीय एथलीट बने मयंक* - भारतीय एथलीट मयंक वैद ने दुनिया की सबसे कठिन रेस एंडुरोमन ट्रायथलन को रिकॉर्ड समय में जीत लिया है। वैद ने इस रेस को 50 घंटे 24 मिनट में जीत लिया।


Post Top Ad