देश की अभी तक  की प्रमुख खबरें 01 सितम्बर 2019* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 1, 2019

देश की अभी तक  की प्रमुख खबरें 01 सितम्बर 2019*

📰 *अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार को दी👉 सलाह* - उन्होंने कहा है कि 'अर्थव्यवस्था की स्थिति आज बहुत चिंताजनक है। भारत में बहुत तेज गति से बढ़ने की क्षमता है लेकिन मोदी सरकार द्वारा कुप्रबंधन इस मंदी का परिणाम है।'


📰 *स्विस बैंकमें किस भारतीय का काला धन, आज सामने👀आएंगे बड़े नाम* - केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कहा कि दोनों देशों के बीच समझौते सरकार के कालेधन के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण कदम है और स्विस बैंक के गोपनीयता नियमों के युग का अंत होने जा रहा है। *


📰 *एक करोड़ रुपये की नकद निकासी पर आज से देना होगा 2 फीसदी टीडीएस🤑* - केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने शुक्रवार को कहा कि एक करोड़ रुपये से अधिक की नकद निकासी पर दो प्रतिशत की दर से स्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) का फैसला आज से लागू हो जाएगा


📰 *एनआरसी👉 को लेकर ममता बनर्जी🙎‍♀️ ने दिया बड़ा बयान* - पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग इस मसले का राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रहे थे उनका असली चेहरा सामने आ गया है


📰 *असम: एनआरसी लिस्ट में नाम ना होने की खबर📰 सुनकर महिला ने की सुसाइड, फिर...* - एनआरसी लिस्ट सामने आने के बाद एक 60 साल की महिला को किसी ने बता दिया कि उसका नाम लिस्ट में नहीं है। महिला ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली, लेकिन बाद में पता चला कि उसका नाम लिस्ट में शामिल था।


📰 *डीके शिवकुमार के खिलाफ कार्रवाई पर भड़की कांग्रेस* - केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सरकार बदले की राजनीतिक के तहत कार्रवाई कर रही है। पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि ईडी और आयकर विभाग की शिवकुमार के खिलाफ कार्रवाई के पीछे एजेंसी की गलत मंशा है


📰 *पटना में लड़कियों के हॉस्टल में शराब पार्टी🥂* - बिहार की राजधानी पटना के एक गर्ल्स हॉस्टल में रोजाना शराब पार्टी चलती थी। शुक्रवार की शाम भी ऐसा ही कुछ हुआ। तभी हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों ने इनका वीडियो बना लिया। *


📰 *देश🇮🇳 हुआ पूरी तरह से खुले में शौच से मुक्त* - मंत्रालय ने इस अंतिम लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए 99.96 फीसदी के बाद सौ फीसदी लक्ष्य के लिए 31 अगस्त का दिन मुकर्रर किया थ


📰 *उमर, महबूबाको परिवार से मिलने🤝 की अनुमति मिली- सूत्र* - जानकारी के मुताबिक नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती को परिवार से मिलने की अनुमति दी गई। दोनों अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से हिरासत में रखा गया है।


📰 *यूपी में आज🗓️ से प्लास्टिक और उससे बने सामान पर प्रतिबंध* - लखनऊ समेत सूबे भर में एक सितंबर के बाद कहीं भी प्रतिबंधित प्लास्टिक बिकता पाया गया तो संबंधित क्षेत्र के थानेदार व नगर निगम के क्षेत्रीय अधिकारी जिम्मेदार होंगे। *


Post Top Ad