देश की अभी तक  की प्रमुख खबरें 12 सितम्बर 2019* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 12, 2019

देश की अभी तक  की प्रमुख खबरें 12 सितम्बर 2019*

📰 *चांद 🛰️पर लैंडर से संपर्क नहीं हुआ तो ये होगा इसरो का अगलाप्लान* - इसरो ने भी इस बात पर विचार करना शुरू कर दिया है कि अगर लैंडर से संपर्क नहीं हुआ तो वे विक्रम लैंडर और प्रज्ञान रोवर के अपग्रेडेड वर्जन को चंद्रयान-3 में भेजेंगे।


📰 *मोटर 🏍️व्हीकल एक्ट का नया नियम: अब लाइसेंस और✍️आरसी में अपडेट करनी होगी ये🗣️जानकारी* - इविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) को लेकर नियमों में एक बड़ा बदलाव किया गया है, जो आपके लिए जानना बेहद जरूरी है।मोटर व्हीकल एक्ट के नए नियमों के लागू होने के बाद अब ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी को लेकर नियम बदले गए हैं


📰 *कश्मीर🏔️ घाटी में फिदायीन हमले को लेकर अलर्ट जारी* - जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने से बौखलाए पाकिस्तान को इस मुद्दे पर पूरी दुनिया में मुंह की खानी पड़ी है। कूटिनीति जमीन पर धूल चाटने के पाकिस्तान अपनी असली करतूतों पर उतर आया है। खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली है कि कश्मीर घाटी के बांदीपुरा में लश्कर ए तोएबा के सात आतंकियों के छिपे होने की खबर है। 


📰 *आर्म  चीफ ने कहा- सरकार ले पीओके पर फैसला, सेना तैयार है* - जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद बौखलाए पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दे दिया गया है कि अब भारत का ध्यान पाक अधिकृत कश्मीर पर है। सेना प्रमुख बिपिन रावत ने पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि पीओके को लेकर सरकार को निर्णय करना है। सेना हर हालात के लिए तैयार है।' *


📰 *पाकिस्तानने दूसरी बार कुलभूषण जाधव को काउंसलर एक्सेस देने से किया इनकार* - पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव को दूसरी बार काउंसलर एक्सेस देने से इनकार कर दिया है। इसके बारे में पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ मोहम्मद फैसल ने कहा कि कुलभूषण जाधव को दूसरी बार काउंसलर एक्सेस नहीं मिलेगा। 


 *👉यूपी में भारी चालान से मिलेगी ✍️राहत, नियमों में बदलाव की तैयारी में योगीसरकार* - केंद्र में भाजपा की सरकार के शासनकाल में इस जुर्माने की राशि में बढ़ोतरी की गई है, लेकिन बावजूद इसके गुजरात, उत्तराखंड के बाद अब उत्तर प्रदेश में लोगों को भारी जुर्माने से राहत की तैयारी की जा रही है। 


📰 *दुकानदारों को अब हर महीने मिलेगी 3000 रुपये पेंशन, पीएम मोदी ने शुरू 🗣️की स्कीम* - देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुकानदारों, खुदरा विक्रेताओं और खुद का कारोबार करने वालों के लिए पेंशन योजना को शुरू कर दिया है। इस योजना का नाम प्रधानमंत्री लघु व्यापारिक मानधन योजना रखा गया है


📰 *अमितशाह का फर्जी लेटर हेडबनाकर हरियाणा सीएम को लिखी ✍️चिट्ठी* - भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का फर्जी लेटर हेड बनाकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को चिट्ठी लिखने के मामले में हरियाणा पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए दोनों का नाम हरिओम और गोपाल बताया गया है


📰 *राहुल गांधी का मोदी सरकार पर वार, बोले- अर्थव्यवस्था🗣️को पटरी पर लाने के लिए दुष्प्रचार नहीं, बल्कि...* - कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंदी को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि मोदी सरकार पर देश में चल रहे आर्थिक संकट को छिपाने के लिए दुष्प्रचार का सहारा ले रही है। *


📰 *चिन्मयानंद केस: लड़की के पिता का आरोप, हॉस्टल के कमरे से गायब हुआ खुफिया कैमरालगा चश्मा'* - बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री स्वामी चिन्मयानंद का लड़की से नग्न अवस्था में तेल मसाज कराने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद शाहजहांपुर की लॉ स्टूडेंट के परिवार वालों ने बुधवार को आरोप लगाया कि हॉस्टल के कमरे से स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ इकठ्ठे कुछ सबूत गायब हैं। 


📰 *पीयूष गोयल 🗣️बोले- निर्यातकों को सस्ते विदेशी मुद्रा कर्ज के नियम जल्द जारी करेगी सरकार* - वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने निर्यात कर्ज में गिरावट पर चिंता जतायी है। उन्होंने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार निर्यातकों को सस्ती दर पर विदेशी मुद्रा में कर्ज देने को लेकर दिशा निर्देश लाएगी। व्यापार बोर्ड की बैठक को संबोधित करते हुए गोयल ने कहा, ''हम निर्यात कर्ज में गिरावट से चिंतित हैं।


 *👉2012 के बाद किसी भारतीय संस्थानको पहली बार नहीं मिली टॉप 300 में जगह* - ग्लोबल यूनिवर्सिटी की नई रैंकिंग में शीर्ष 300 विश्वविद्यालयों की लिस्ट में भारत की एक भी यूनिवर्सिटी जगह नहीं बना पाई है। 2012 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि टॉप 300 की इस लिस्ट में भारत के किसी भी यूनिवर्सिटी को जगह नहीं मिल पाई है। 


📰 *बीते सौ दिन में देश ने दमदार सरकार का ट्रेलर देखा, पूरी फिल्म 🎞️बाकी: पीएम मोदी* - प्रधानमंत्री मोदी ने आज झारखंड के रांची में किसान मानधन योजना सहित कई विकास योजनाओं की शुरुआत की। पीएम ने कहा कि झारखंड गरीबों से जुड़ी बड़ी योजनाओं के लिए लॉन्चिंग पैड है। हमने यहां से आयुष्मान भारत, किसानों से जुड़ी बड़ी योजनाओं की शुरुआत की


📰 *हरियाणा पुलिस से 'धाकड़ गर्ल' बबीता फोगाट ✍️का इस्तीफा, लड़ सकती हैं विधानसभा चुनाव* - कॉमनवेल्थ गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट बबीता फोगाट का हरियाणा पुलिस के इंस्पेक्टर पद से इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है, बता दें कि बबीता फोगाट ने 13 अगस्त को इस्तीफा देने के बारे में उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा था


Post Top Ad