देश की अभी तक  की प्रमुख खबरें02 सितम्बर 2019* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 2, 2019

देश की अभी तक  की प्रमुख खबरें02 सितम्बर 2019*

📰 *चिन्मयानंद मामले में कोर्ट ने यूपी सरकारको दिया एसआईटी गठित करने का आदेश* - भाजपा नेता स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ आरोप लगाने वाली छात्रा के आरोपों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन करे। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार इस एसआईटी का नेतृत्व आईजी पद का अधिकारी करेगा। 


📰 *स्वच्छ भारत अभियान🧹 के लिए पीएम मोदी को मिलेगा अमेरिका का यह बड़ा अवॉर्ड🏅* - पीएम मोदी को यह सम्मान अमेरिका के बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन की ओर से दिया जाएगा। इस बात की जानकारी खुद पीएमओ में राज्यमंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने ट्वीट करके दी 


📰 *जम्‍मू कश्‍मीर में👉 इंटरनेट और मोबाइल बैन पर विदेश मंत्री का बड़ा🗣️ बयान* - जयशंकर ने ब्रसेल्‍स के अखबार पोलिटिको को दिए एक इंटरव्‍यू में कहा है कि ये कदम जरूरी थे क्‍योंकि ऐसा करके ही आतंकियों और उनके आकाओं के बीच कम्‍यूनिकेशन को रोका जा सकता है। 


📰 *कश्मीर घाटी में उर्दू बोलते नजर आएंगे 'भगवान राम'* - 'इमाम-ए-हिंद: राम, सबके राम' पुस्तक के लेखक मोहम्मद अलीम ने बताया कि राम के जीवन से जुड़े इन नाटकों का मंचन ऐसे समय में आयोजित किया जा रहा है, जब सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर मामले की सुनवाई चल रही है।


📰 *सीबीआई ने आईएमए पोंजी घोटाले की जांच अपने हाथ में ली* - कर्नाटक स्थित 'आई-मॉनेटरी एडवाइजरी' और इस समूह की कंपनियों द्वारा चलाई जाने वाली करोड़ों रुपए की पोंजी योजना से संबंधित मामले की जांच सीबीआई ने अपने हाथ में ले ली है


*कल👉 वायुसेना में शामिल होगा अपाचे हेलीकाप्टर पहली स्क्वाड्रन पठानकोट एयरबेस पर होगी तैनात* - भारत के पहले अपाचे AH 64 E मंगलवार (3 सितंबर) को वायुसेना में शामिल हो जाएंगे। 4 हेलीकाप्टर पाकिस्तान की सीमा से कुछ किलोमीटर दूर पठानकोट एयरबेस में समारोह पूर्वक वायुसेना में शामिल होंगे।


📰 *मिड डे मील में नमक के साथ रोटी,वीडियो बनाने वाले पत्रकार पर ही केस दर्ज* - इस पूरे मामले में दो लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोप है कि पत्रकार ने फर्जी तरीके और गलत मंशा से स्कूल में बच्चों के मिड डे मील के वीडियो बनाए और उसका साथ गांव के प्रधान ने भी दिया।


📰 *इमरान के मंत्री का अजीब🗣️ बयान* - पाकिस्तान के विवादास्पद रेलवे मंत्री शेख रशीद अहमद ने कहा कि पाकिस्तान के पास सवा सौ ग्राम और ढाई सौ ग्राम के भी परमाणु बम हैं जो किसी खास लक्षित जगह पर मार कर सकते हैं


📰 *दिल्ली में बरपा रफ्तार का कहर, कार ने पैदल भीड़ को कुचला* - मॉडल टाउन इलाके की ओल्ड गुप्ता कॉलोनी में कल रात के वक़्त एक कार सवार युवक तेज़ रफ्तार कार लेकर आया और कई लोगों को टक्कर मारी दी। 


📰 *भाजपाकार्यकर्ताओं ने सड़क🛣️, रेल यातायात किया बाधित* - पार्टी ने अपने नेताओं पर कथित हमलों के विरोध में पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में बंद का आह्वान किया था। बंद के दौरान दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे जिससे लोगों को परेशानी हुई। 


Post Top Ad