*🇮🇳देश की अभी तक  की प्रमुख खबरें रविवार 15 सितम्बर - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 15, 2019

*🇮🇳देश की अभी तक  की प्रमुख खबरें रविवार 15 सितम्बर

📰 *आतंकवाद को नहीं रोका तो पाक के हो जाएंगे टुकड़े- राजनाथ* - रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सूरत में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि पाकिस्तान ने अगर आतंकवाद का साथ देना नहीं छोड़ा तो उसके टुकड़े होने से कोई नहीं रोक सकता। 


📰 *मेंढर सेक्टर में गोलीबारी के बीच स्कूली बच्चों को कुछ यूं बचाया सेना👮‍♂️ ने* - पुंछ जिले के मेंढर में शनिवार दोपहर को स्कूल से लौट रहे बच्चे भी गोलीबारी में फंस गए थे। बच्चों को गोलीबारी के बीच निकालकर गाड़ी में बैठाया और सुरक्षित जगह भेजा। *


📰 *घाटी👉 देखकर एक दिन पीओके वाले बोलेंगे ये है मेरा कश्मीर- सत्यपाल मलिक* - राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि, जब मैं जम्मू-कश्मीर की कमान संभालने आया, तो पीएम ने मुझसे कहा कि जम्मू-कश्मीर को इतना चमका दीजिए कि पीओके के लोग सीमा पार करना चाहें, यहां आएं और कहें कि 'यह हमारा कश्मीर है।


📰 *सेना की पाक को चेतावनी, एलओसी पर नागरिकों को ढाल न बनाएं* - उत्तरी कमान के जीओसी रणबीर सिंह ने कहा कि यदि पाक की ओर से किसी भी रूप में कोई भी एलओसी को पार करने की कोशिश करता है तो ऐसे लोगों के घायल होने या मरने की पूरी जिम्मेदारी पाक की सरकार एवं सेना की होगी। 


📰 *ममता बनर्जी🙎‍♀️ को पी चिदंबरम की तरह सबक🤜 सिखाया जाएगा: भाजपा विधायक* - उत्तर प्रदेश के बलिया से भाजपा के विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि अगर ममता बनर्जी बांग्लादेशियों को साथ रखता चाहती हैं और उनको लेकर राजनीति करना चाहती हैं तो उन्हें बांग्लादेश का प्रधानमंत्री बनना चाहिए


📰 *ममता का सरकार पर हमला कहा- देश में👉 'सुपर इमरजेंसी'* - पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि देश में इस समय सुपर इमरजेंसी है और हमें अपने अधिकारों की रक्षा करनी चाहिए। 


📰 *आर्थिक सुस्ती पर बोले🗣️ नितिन गडकरी- मुश्किल वक्त⏱️ है बीत जाएगा* - केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने विदर्भ उद्योग संघ के 65वें स्थापना दिवस में कहा कि मुझे पता है कि उद्योग बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। हम आर्थिक वृद्धि दर बढ़ाना चाहते हैं।'


📰 *नेताओं के पार्टी छोड़ने से परेशान कांग्रेस ने उठाया बड़ा कदम* - कांग्रेस ने अपनी राज्य इकाइयों से सांसदों की लिस्ट मांगी है। पार्टी ने उनसे कहा कि उन सांसदों की जानकारी मांगी है, जो पिछले तीन चुनावों से लोकसभा में पार्टी का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।


📰 *ईस्टर्न कमांड के👉 जाबाज हीरो डच की 9 साल में मौत* - देश की आर्मी ईस्टर्न कमांड ने 9 साल के 'डच' को सम्मानपूर्वक बधाई दी। ईस्टर्न कमांड के जाबाज हीरो डच की 11 सितंबर को मौत हो गई थी। शनिवार को डच की अंतिम विदाई के लिए शोकसभा रखी गई। *


📰 *तेलंगाना: सीएम के पालतू कुत्‍ते की मौत पर डॉक्‍टर के खिलाफ एफआईआर✍️* - तेलंगाना के मुख्‍यमंत्री के चंद्रशेखर राव के आधिकारिक बंगले में रहने वाले एक पालतू कुत्‍ते हस्‍की की बीमारी के बाद मौत हो गई। कुत्‍ते की मौत के बाद पुलिस ने पशु चिकित्‍सकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। 


Post Top Ad