🇮🇳देश की अभी तक  की प्रमुख खबरें 09 सितम्बर 2019* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 9, 2019

🇮🇳देश की अभी तक  की प्रमुख खबरें 09 सितम्बर 2019*

📰 *खुशखबरीः इसरो ने कहा- चांद पर सलामत है लैंडर🛰️* - चंद्रमा की सतह पर हार्ड लैंडिंग करने के बावजूद चंद्रयान-2 के लैंडर विक्रम में कोई टूट-फूट नहीं हुई है। इसरो ने बताया कि ऑर्बिटर द्वारा भेजे गए चित्र के अनुसार यह एक ही टुकड़े के रूप में दिखाई दे रहा है।


📰 *मध्यप्रदेशः भारी बारिश🌧️ से भक्त और भगवान दोनों बेहाल* - मध्यप्रदेश में हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लगातार हो रही बारिश के कारण भोपाल सहित 30 जिलों में स्थिति गंभीर हो गई है। महेश्वर में नर्मदा नदी के घाट डूब जाने से वहां के शिवलिंग जलमग्न है


📰 *जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में भूकंप के झटकों से सहम लोग* - जम्मू-कश्मीर के डोडा और किश्तवाड़ जिलों में 4.9 तीव्रता का भूकंप आया। वहीं, हिमाचल प्रदेश के चंबा में 4.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। हालांकि इससे किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है।


📰 *तीन पुलिसकर्मियों को भारी पड़ा केंद्रीय मंत्री के बेटे की कार छोड़ना* - केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के बेटे की कार के कागजात की जांच ना करने को लेकर रविवार को बिहार के तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, इनमें एक सब इंस्पेक्टर भी शामिल है। 


📰 *जब युवक ने दरोगा से पूछ लिया ये सवाल❓* - बिहार के बक्सर में चालान कटने से गुस्साए युवक ने बिना हेलमेट बाइक चला रहे पुलिसवाले से इसे लेकर सवाल कर दिया। युवक ने पूछा आप क्यों नहीं हेलमेट पहनते हैं। इस सवाल को सुनते ही दरोगा साहब भड़क गए।


📰 *असम के बाद👉 महाराष्ट्र में लागू हो सकता है एनआरसी* - महाराष्ट्र के गृह मंत्रालय ने नवी मुंबई के योजना प्राधिकरण को एक पत्र लिखकर जमीन मांगी है जिस पर कि अवैध प्रवासियों के लिए हिरासत केंद्र बनाए जाएंगे। 


📰 *एसबीआई ने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा!* - बैंक ने एमसीएलआर में कटौती की है। बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सभी अवधि के लिए एमसीएलआर में 10 बेसिस प्वाइंट यानी 0.10 फीसदी की कटौती की गई है


📰 *कांग्रेस प्रवक्ताको आया बीजेपीसदस्य बनने का एसएमएस🤳* - बीजेपी के सदस्यता अभियान कैंपेन की ओर से एक मैसेज कांग्रेस प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी को भेज दिया गया। दिलचस्प यह है कि पंकज चतुर्वेदी को इस मैसेज में बीजेपी परिवार का सदस्य बनने पर बधाई दी गई है। *


📰 *बीजेपी को रोकने के लिए इसप्रदेश में हो सकता है बीएसपी-कांग्रेस का गठबंधन! 🤝* - खबर है कि हरियाणा के विधानसभा चुनाव में भाजपा से मुकाबले के लिए कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी साथ मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं। *(विस्तृत खबर के लिए टाइप करें-BL99)*


📰 *नहीं👉 चाहता कोई गिरफ्तार⛓️ हो- चिदम्बरम* - पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता का कहना है कि आईएनएक्स मामले में किसी भी अधिकारी की गिरफ्तारी नहीं होनी चाहिए, क्योंकि किसी ने कुछ गलत नहीं किया है


Post Top Ad