*🇮🇳देश की अभी तक की प्रमुख खबरें रविवार 15 सितम्बर 2019* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 15, 2019

*🇮🇳देश की अभी तक की प्रमुख खबरें रविवार 15 सितम्बर 2019*

📰 *जैश ए मोहम्‍मद ने दी 11 रेलवे स्‍टेशन और 6 राज्‍यों के मंदिरों⛩️ को उड़ाने की धमकी* - हरियाणा में रोहतक जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक यशपाल मीणा को एक डाक पत्र के जरिए आगामी 8 अक्टूबर को 11 रेलवे स्टेशन और 6 राज्यों के मंदिरों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। 


📰 *असम के बाद👉 हरियाणा में भी लागू होगा एनआरसी* - मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पंचकूला में न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) एच एस भल्ला और पूर्व नौसेना प्रमुख सुनील लांबा से उनके आवासों पर मुलाकात करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, 'हम हरियाणा में एनआरसी लागू करेंगे।


📰 *गोदावरी नदी🏞️ में नाव पलटने से अब तक 12 की मौत* - आंध्र प्रदेश में गोदावरी नदी में एक नौका के पलट जाने से करीब 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 लोग लापता हैं। नाव में 60 लोग सवार थे। सीएम ने मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। 


📰 *फजीहत के बाद'नौकरी वाले बयान' 🗣️से पलटे केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार* - संतोष गंगवार ने कहा कि मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। मैंने जो कहा था उसका अलग संदर्भ था। देश में योग्यता (स्किल) की कमी है और सरकार ने इसके लिए कौशल विकास मंत्रालय भी खोला है। 


📰 *खतरे❌ के निशान से 11 मीटर ऊपर पहुंची चंबल नदी🏞️* - चंबल नदी का खतरे का निशान 129.79 मीटर है, जबकि यह 140.80 मीटर ऊपर बह रही है। हालात को देखते हुए हाई अलर्ट जारी किया गया है। इसके चलते धौलपुर जिले के दो दर्जन गांवों में चंबल नदी का पानी घुस गया है


📰 *छोले-चावल 🥗में मीट परोसे जाने से गुस्साए छात्र* - उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के एक हॉस्टल में खाने में नॉनवेज परोसे जाने को लेकर हंगामा हो गया। छात्रों का आरोप है कि उन्हें छोले-चावल में मीट परोसा गया। ये उनका धर्म भ्रष्ट करने की कोशिश है। 


📰 *एयर इंडिया के विमान✈️ पर मधुमक्खियों का हमला* - एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि पायलटों ने विमान को वहीं रोक दिया क्योंकि आगे बढ़ने से अगर मधुमक्खियां इंजन में घुस जाती तो विमान और यात्रियों को नुकसान पहुंच सकता था


📰 *महाराष्ट्रःविधानसभा में भाजपा को मिलेगी अप्रत्याशित जीत- सीएम फडणवीस* - महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाजनादेश यात्रा में विशाल जनसमर्थन को देखते हुए उन्हें उम्मीद है कि भाजपा को आने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में अप्रत्याशित जीत हासिल होगी।


📰 *पुलिस ने रोका तो लड़की ने कहा- चालान कटा तो दे दूंगी जान* - दिल्ली से हाल ही में एक मामला सामने आया है जहां स्कूटी सवार एक लड़की चालान बनाने पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को हेलमेंट फेंक कर मारने और खुद जान देने की धमकी दे रही है। 


📰 *डॉक्टरोंऔर मरीज के बीच अब नहीं होगी भाषा की परेशानी* - टेलीमेडिसिन के क्षेत्र में मरीजों की भाषा सबसे बड़ी समस्या थी। लेकिन अब मरीज अपनी किसी भी भाषा में अपनी परेशानी डॉक्टर को बता सकेंगे और डॉक्टर भी उसे अपनी मनचाही भाषा में सुन सकेंगे। 


Post Top Ad