🇮🇳देश की अभी तक  की प्रमुख खबरें18 सितम्बर 2019* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 18, 2019

🇮🇳देश की अभी तक  की प्रमुख खबरें18 सितम्बर 2019*

📰 *रेलवेकर्मियों को दिया तोहफाऔर ई-सिगरेटपर लगाया बैन* - सरकार ने बुधवार को रेलवे कर्मचारियों के लिए बोनस का तथा ईलेक्ट्रॉनिक सिगरेट पर पूरी तरह से बैन लगाने का एलान किया है। दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में निर्मला सीतारमण और जावड़ेकर की प्रेस कांफ्रेस में जानकारी दी।


📰 *बीजेपी🗣️ विधायक ने पूर्व पीएम नेहरू को बताया 'अय्याश'🤦‍♀️* - बीजेपी के नेता और मुजफ्फरनगर के खतौली से विधायक विक्रम सिंह सैनी ने कहा कि नेहरू तो अय्याश था, वे तो अंग्रेजों के चक्कर में आकर पहले ही बंटवारा करा दिया था। उनका पूरा खानदान अय्याश था। 


📰 *पीएम मोदी की यात्रा के लिए✈️ भारत ने पाकिस्तान से मांगी इजाजत  - पाकिस्तान मीडिया के अनुसार भारत ने औपचारिक रूप से पाकिस्तान से अनुरोध किया है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की न्यूयॉर्क, अमेरिका की यात्रा के लिए उनके विमान को अपने एयर स्पेस से गुजरने की अनुमति दे। 


📰 *विनेश फोगाट🤼 ओलंपिक 2020 में क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय पहलवानबनीं* - भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट को रेपेचेज राउंड के तहत मेडल जीतने का मौका मिला और अब वह ओलंपिक 2020 में क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय पहलवान बन गई हैं। 


📰 *'भिक्षा' से👉 पेट भरने वाली बीजेपी सांसदने अब बांटे 500-500 के नोट* - चुनाव के हलफनामे में अपनी आय का प्रमुख सोर्स भिक्षा बताने वाली भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वे भिखारियों को 500-500 के नोट बांटते दिख रही है।


📰 *पाकिस्तानी बैट की हाजीपुर सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश* - बॉर्डर एक्शन टास्क (बैट) ने पीओके के हाजीपुर सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने ग्रेनेड का इस्तेमाल किया और घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।


📰 *हमने सर्जिकल स्ट्राइक की तो राहुल गांधी ने विरोध किया- अमित शाह* - बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि मोदी जी ने अनुच्छेद 370 हटाकर कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाया तो विपक्षियों को परेशानी होने लगी। कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा ने संसद में इसके विरोध में वोट किया। *


📰 *अयोध्या केस: चीफ जस्टिस ने तय की सुनवाई की डेडलाइन 🗓️* - अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने बुधवार को 18 अक्टूबर तक दलीलें पूरी करने की डेडलाइन तय कर दी। अगर समय कम रहा तो हम शनिवार को भी मामले की सुनवाई कर सकते हैं। 


📰 *पीड़िताबोली-कार्रवाई नहीं हुई तो कर लूंगी आत्महत्या🎗️* - चिन्मयानंद के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज न होने से नाराज छात्रा अपने पिता व भाई के साथ बुधवार सुबह इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंची। छात्रा का कहना है कि स्वामी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह आत्महत्या कर लेगी। 


📰 *गिरफ्तार नेताओं को 18 महीने🗓️ के अंदर रिहा करेंगे : जितेंद्र सिंह* - जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल-370 हटाए जाने के बाद गिरफ्तार किए गए अलगाववादी नेताओं और स्थानीय लोगों की रिहाई के सवाल पर केंद्रीय राज्यमंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने कहा है कि इन सभी लोगों को 18 महीनों के अंदर रिहा कर दिया जाएगा।


📰 *रजनीकांत🗣️ बोले- एक भाषा देश के लिए अच्छी, पर भारत में संभव नहीं* - रजनीकांत ने कहा, 'दक्षिण राज्यों की अपनी मातृभाषा है। उत्तरी राज्यों में भी कोई न कोई क्षेत्रीय भाषा बोली जाती है। ऐसे में हिंदी को सभी राज्यों पर थोपना उचित नहीं है


Post Top Ad