🇮🇳देश की अभी तक  की प्रमुख खबरें 14 सितम्बर 2019* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 14, 2019

🇮🇳देश की अभी तक  की प्रमुख खबरें 14 सितम्बर 2019*

📰 *भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सेना को सिखाया सबक* - पाकिस्‍तान से एक ऐसा वीडियो आया है जिसमें नजर आ रहा है कि पाकिस्‍तानी सेना, भारत की ओर से दिए गए जवाब में मारे गए अपने दो सैनिकों के शव को लेने के लिए सफेद झंडा दिखा रही है। 


📰 *नॉर्थ-ईस्ट में👉 हर बच्चे को सिखाई🗣️ जाएगी हिंदी- अमित शाह* - गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को हिंदी दिवस के अवसर पर कहा कि हिंदी देश को एकता की डोर में बांधने का काम कर सकती है। एक देश के लिए एक आम भाषा होना बेहद जरूरी है जो दुनिया में अपनी पहचान का प्रतीक बन जा रहा है


📰 *शाह 🗣️की 'एक भाषा' की वकालत पर बिफरे विपक्षी दल* - गृह मंत्री अमित शाह ने हिंदी दिवस के अवसर पर आज 'एक देश, एक भाषा' की वकालत की तो हिंदी पर फिर से बहस छिड़ गई। कई विपक्षी दलों के नेता भड़क गए। *


📰 *निर्मला सीतारमण बोलीं- चिंता की बात नहीं* - वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा है कि देश की आर्थिक हालत को लेकर चिंता की जरूरत नहीं है। मुद्रास्फीति नियंत्रण में है और औद्योगिक उत्पादन में भी सुधार हुआ है।


📰 *राजस्थान में👉 सतीश पूनिया बिहार में संजय जायसवाल को भाजपा की कमान* - भाजपा ने राजस्थान और बिहार में प्रदेशाध्यक्ष पद पर नियुक्ति कर दी है। राजस्थान में जयपुर की आमेर विधानसभा क्षेत्र से विधायक सतीश पूनिया को तथा बिहार में संजय जायसवाल को बागडोर सौंपी गई है। 


📰 *संसद की दो अहम कमेटियों का जिम्मा कांग्रेस से छिना* - इस बार वित्त और विदेश मंत्रालय से जुड़ी कमेटियों की अध्यक्षता कांग्रेस को नहीं दी गई है, इससे पहले इन कमेटियों का अध्यक्ष कांग्रेस के पास थी, लेकिन इस बार इन स्थायी कमेटियों का जिम्मा पार्टी को नहीं दिया गया है


📰 *केंद्रीय मंत्री अठावले की पाकिस्तानको चेतावनी* - केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि ये पाकिस्तान के हित में है कि वह अपने कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) भारत को सौंप दे क्योंकि कई खबरों में यह सामने आया है कि वहां के लोग पाक से नाखुश हैं।


📰 *भूमिगत हुए👉 कोलकाता के पूर्व आयुक्त राजीव कुमार* - उन्हें सारदा चिट फंड घोटाला मामले में सीबीआई ने समन भेजकर पेश होने के लिए कहा गया था। लेकिन एजेंसी के अधिकारियों का कहना है कि वह उनके सामने पेश नहीं हुए और उनका फोन भी बंद है।


📰 *चन्द्रयान 2 के बाद अब गगनयान की तैयारी* - भारतीय वायुसेना ने गगनयान की तैयारी कर ली है। भारतीय वायु सेना की महत्वाकांक्षी गगनयान मिशन के पहले चरण की तैयारी पूरी हो चुकी है।


📰 *असम की👉 अंतिम एनआरसी सूची से 19 लाख लोगों के नाम बाहर* - असम की अंतिम राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) की सूची शनिवार को एनआरसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन प्रकाशित हो गई है। जिसमें 33 लाख लोगों में से कुछ का नाम शामिल है और कुछ का नहीं। 


📰 *भारतीय कंपनी🇮🇳 ने स्वेदशी तकनीक से स्नाइपर राइफल बनाकर रचा इतिहास* - एक भारतीय कंपनी ने स्वदेशी तकनीक से दो स्नाइपर राइफलें बनाकर इतिहास रच दिया है। यह प्राइवेट कंपनी कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में है, जिसका नाम एसएसएस डिफेंस है। 


📰 *ओडिशा में👉 ट्रक मालिक को लगा साढ़े 6 लाख का जुर्माना* - ओडिशा में अब तक का सबसे बड़ा चालान कटा है। संबलपुर में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर एक ट्रक के मालिक को 6,53,100 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। 


📰 *हिन्‍दू सेना के कार्यकर्ताओं ने बाबर रोड के साइन बोर्ड🛣️ पर पोती कालिख* - हिन्‍दू सेना के कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर दिल्ली में बाबर रोड का नाम बदलने की मांग की। इसको लेकर कार्यकर्ताओं ने बंगाली मार्केट स्थित बाबर रोड के साइन बोर्ड पर कालिख पोत दी। 


Post Top Ad