🇮🇳देश की अभी तक  की प्रमुख खबरें 06 सितम्बर 2019* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 6, 2019

🇮🇳देश की अभी तक  की प्रमुख खबरें 06 सितम्बर 2019*

📰 *चंद्रयान 2 🛰️की चांद पर लैंडिंग से पहले पीएम मोदी ने की ये अपील* - पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मैं आप सभी से चंद्रयान 2 की चांद के दक्षिणी ध्रुव पर लैंडिंग के विशेष क्षणों को देखने का आग्रह करता हूं। आप ऐसा करते हुए अपनी तस्वीरे सोशल मीडिया पर शेयर करें। *


📰 *ध्यान👉भटकाने की कोशिश है चंद्रयान-2🛰️ मिशन: ममता बनर्जी* - पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि देश में उपजे आर्थिक संकट को छिपाने के लिए केंद्र सरकार चंद्रयान-2 के अभियान का इस्तेमाल कर रही है। 


📰 *इसरो ने👉 कार्टून शेयर🤳 कर बताया ऐसे अलग हुए थे🛰️ ऑर्बिटर और लैंडर विक्रम* - इसमें ऑर्बिटर विक्रम का साथ छोड़ते हुए कहता है कि तुम्हारे साथ बहुत अच्छी यात्रा रही। आशा करता हूं कि आप जल्द ही चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंच जाएंगे। ट्वीट में कुल तीन कार्टून बने हैं


📰 *शेहला रशीद के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज✍️* - जेएनयू की पूर्व छात्रा और कश्मीरी नेता शेहल रशीद के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज किया गया है। शेहला जम्मू-कश्मीर के हालात को लेकर भारतीय सेना के खिलाफ झूठी खबरें फैलाने का आरोप है। 


📰 *एक और👉 आईएएस अधिकारी का इस्तीफा✍️* - कर्नाटक के 2009 बैच के आईएएस अधिकारी एस शशिकांत सेंथिल ने इस्तीफा देते हुए कहा है कि उनके लिए ऐसे समय पर प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर कार्य करना अनैतिक होगा जब लोकतंत्र के मौलिक निर्माण स्तंभों से समझौता किया जा रहा है।


📰 *सुप्रीम कोर्ट⚖️ से कार्ति चिदंबरम को झटका* - विदेश यात्रा के लिए रजिस्ट्री में जमा कराए गए 10 करोड़ रुपये सुप्रीम कोर्ट ने अभी वापस देने से मना कर दिया है। पीठ ने कहा कि यह रकम अभी और तीन महीने तक रजिस्ट्री में जमा रहेगी। 


📰 *नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में लगी भीषण आग बुझी* - नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। यहां प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर खड़ी चंडीगढ़-कोचिवेली एक्सप्रेस की पावर कार में अचानक लपटें उठीं जिसने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया


📰 *अनिश्चित काल🗓️ के लिए टाली🤜 एयरसेल-मैक्सिस केस की सुनवाई* - एयरसेल मैक्सिस केस में सुनवाई कर रही दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बिना कोई अगली तारीख दिए मामले की सुनवाई अनिश्चित काल के लिए टाल दी है। इस मामले की चार्जशीट पर संज्ञान को लेकर शुक्रवार को बहस होनी थी। 


📰 *छत्तीसगढ़ के👉 पूर्व सीएम अजीत जोगीके खिलाफ एफआईआर✍️ दर्ज* - पुलिस ने बताया कि उन पर आरोप है कि उन्होंने गलत तरीके से आदिवासी होने का प्रमाण पत्र हासिल किया। बिलासपुर जिले के गौरेला थाने में पुलिस ने अजीत जोगी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


Post Top Ad