*🇮🇳देश की अभी तक  की प्रमुख खबरें 13 सितम्बर 2019 📰 *चंद्रयान- - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 13, 2019

*🇮🇳देश की अभी तक  की प्रमुख खबरें 13 सितम्बर 2019 📰 *चंद्रयान-

📰 *चंद्रयान-2: विक्रम🛰️ से संपर्क में इसरो को मिला नासा का साथ🤝* - नासा ने कहा है कि वह इसरो के साथ चंद्रमा के उस जगह की तस्वीरें साझा करेगा जहां सात सितंबर की अल सुबह विक्रम लैंडर ने हार्ड लैंडिंग की थी


📰 *दिल्ली में👉 ऑड-ईवन के फैसले पर ये बोले गड़करी🗣️* - राजधानी में 4 से 15 नवंबर तक ऑड ईवन के आधार पर सड़कों पर गाड़ियां चलाए जाने का ऐलान किया है। इस पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि ऐसी किसी स्कीम की अब जरूरत नहीं है। दिल्ली में प्रदूषण काफी कम हुआ है। 


📰 *दिल्ली यूनिवर्सिटी में एबीवीपी का तीन पदों पर कब्जा* - दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन के चुनाव में आरएसएस से जुड़े छात्र संगठन एबीवीपी ने परचम लहराया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव के पद पर जीत मिली है।


📰 *अयोध्या केस: मुस्लिम पक्ष ने बाबरी मस्जिद🕌 के दावे के लिए पेश किए दस्तावेज* - मुस्लिम पक्ष के वकील जफरयाब जिलानी ने पीडब्ल्यूडी की रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि 1934 के सांप्रदायिक दंगों में मस्जिद क्षतिग्रस्त हुई थी। 


📰 *सोशल मीडिया अकाउंट🤳 को आधार से जोड़ने🤝 के मामले में सुप्रीम कोर्ट⚖️ ने कही ये बात* - सुप्रीम कोर्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सऐप को आधार से लिंक करने के मामले पर केंद्र सरकार से औपचारिक जवाब तलब किया है। साथ ही इस मासले पर जल्‍द से जल्‍द फैसला करने को कहा है।


📰 *रॉबर्ट वाड्रा को अदालत⚖️ ने दी विदेश यात्रा की इजाजत* - दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा को कारोबारी उद्देश्य के लिए विदेश यात्रा की इजाजत दी।


📰 *हमारा👉 सरकार से भरोसा उठ गया है- हाईकोर्ट⚖️* - अवैध होर्डिंग के चलते चेन्नई में एक 24 साल की युवती की मौत के मामले में मद्रास हाई कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की है। हाई कोर्ट ने इस मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए कहा है कि देश में किसी की जान की कोई कीमत नहीं रह गई है। 


📰 *312 विदेशी सिखों को ब्‍लैक-लिस्‍ट से हटाया* - केंद्र सरकार ने विदेशी सिखों के मामले में बड़ा फैसला लेते हुए 312 सिखों को ब्‍लैक लिस्‍ट से हटा दिया है। अब इस सूची में सिर्फ दो लोगों के नाम बचे हैं


📰 *भारत🇮🇳 ने पर्यटन🏖️ के क्षेत्र में लगाई लंबी छलांग* - विश्व बैंक के वर्ल्ड इकोनामिक फोरम 2019 की ओर से ट्रेवल एंड टूरिज्म कॉम्पिटिटविज्ज रिपोर्ट के अनुसार 2019 में भारत विश्‍व में 40 वें से 34 वें स्‍थान पर पहुंच गया है। 


📰 *नीरव मोदी👤 के भाई नेहल के खिलाफ भी कसा शिकंजा* - इंटरपोल ने भगोड़े अरबपति नीरव मोदी के भाई नेहल के खिलाफ पंजाब नेशनल बैंक में कथित रूप से 13,600 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है


Post Top Ad